हिमाचल प्रदेश में 27 जून से लेकर 30 तक झमाझम बरसेंगे बादल….
Ashoka Times…24 June 2024

मौसम विभाग की मानें तो 27 जून से हिमाचल प्रदेश में मौसम करवट बदलने जा रहा है. मौसम विभाग ने पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के चलते प्रदेश में 27 जून से लेकर 30 जून तक अधिकतर हिस्सों में बारिश होने की संभावना जताई है.
हालांकि, आगामी दो दिनों तक प्रदेश भर में मौसम बिल्कुल साफ रहेगा. आज यानी सोमवार को प्रदेश के कुछ एक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ही बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है.
मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल दो दिनों तक मैदानी और मध्यवर्ती क्षेत्र में मौसम बिल्कुल साफ रहेगा और तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है. मैदानी इलाकों में लू चलने को लेकर भी मौसम विभाग द्वारा अलर्ट जारी किया गया है.

वही पहाड़ के लोगों को अभी से बारिशों को लेकर पिछली यादें सताने लगे हैं लोगों का कहना है कि पिछली बार जो आपदा आई थी उसका अभी तक लोगों को कोई मुआवजा नहीं दिया गया है।
शिरगुल महाराज मंदिर चूड़धार पंहुचे आम दिनों से 4 गुना ज्यादा यात्री
रेणुका विधान सभा क्षेत्र के लानाचेता में उपाध्यक्ष विधानसभा ने सुनी जनसमस्याएं
उपाध्यक्ष विधानसभा ने रेणुका विधान सभा क्षेत्र के द्राबिल में सुनी जनसमस्याएं