हिमाचल प्रदेश में फिर बरसी आफत…शिमला कुल्लू मंडी में बादल फटे…. 22 से अधिक लोग लापता…
Ashoka Times…1 August 2024

हिमाचल प्रदेश में अभी पिछले वर्ष भारी बारिशों के कारण हुई तबाही से जख्म भरे भी नहीं थे कि बुधवार देर रात भारी बारिश के कहर ने शिमला कुल्लू मंडी जिलों को बुरी तरह से दहला दिया यहां पर बादल फटने से भारी तबाही हुई है।
शिमला जिला के रामपुर उमण्डल के झाकड़ी इलाके में समेज खड्ड में हाइड्रो प्रोजेक्ट के नजदीक आधी रात को बादल फटने से आई बाढ़ ने कोहराम मचाया और 22 लोग लापता हो गए। इसी तरह मंडी जिला की चोहर घाटी के टिक्कन थलटू कोड में भारी बारिश के बाद आये सैलाब ने कई घरों को नुकसान पहुंचाया और बचने के लिए जंगल की ओर भागे थे और करीब तीन लोग लापता बताए जा रहे हैं।
मंडी के जिलाधीश अपूर्व देवगन भी घटना स्थल में राहत एवम बचाव कार्यों के लिए रवाना हो गए हैं। हालांकि भारी वर्षा के कारण सड़क मार्ग भी अवरूद्ध हो गए हैं। शिमला के रामपुर में बादल फटने से जान-माल का भारी नुकसान हुआ है। बीती रात समेज खड्ड में आये सैलाब ने आसपास के गांवों में तबाही का मंजर ला दिया। वीरवार तड़के बादल फटने की सूचना मिलने के बाद उपायुक्त अनुपम कश्यप और पुलिस अधीक्षक संजीव गांधी भी रवाना हो गए है। एस डी आर एफ की टीम भी मौके पर पहुंच रही है।

उपायुक्त अनुपम कश्यप ने कहा कि बादल फटने से प्रभावित क्षेत्र से 19 लोगों के लापता होने की जानकारी है। एसडीएम रामपुर निशांत तोमर घटना स्थल पर पहुंच रहे हैं। सड़क कई जगह बंद होने के कारण उन्हें दो किलोमीटर पैदल ही उपकरणों के साथ रास्ता तय करना पड़ा।
बता दे कि हिमाचल प्रदेश सरकार ने पिछले वर्ष हुई भारी तबाही को ठीक करने के लिए 9000 करोड रुपए की मांग की थी जिसे अब तक केंद्र सरकार की ओर से नहीं दिया गया है इसके कारण भी हिमाचल प्रदेश में तेजी के साथ जो व्यवस्था बन सकती थी वह भी बेहद धीमी गति से चल रही है