Articles....

हिमाचल की बिगड़ती अर्थव्यवस्था में “विपक्ष” की क्या है भूमिका और क्या होनी चाहिए…

Ashoka Times….30 August 2024

animal image

हिमाचल प्रदेश बेहद छोटा राज्य है इस राज्य में आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए बेहद कम संसाधन है ऐसे में हिमाचल प्रदेश की जनता का निर्णय उसके लिए गले की फांस बना दिया गया है। दरअसल हिमाचल जैसा पहाड़ी राज्य केंद्र सरकार की आर्थिक मदद पर निर्भर रहता है लेकिन जब से कांग्रेस सरकार बनी है ना तो प्रदेश के भाजपा के नेताओं का साथ सरकार को मिल रहा है और ना ही केंद्र सरकार की ओर से मदद की जा रही है “यही सबसे बड़ा आर्थिक रूप से कमजोर होते हिमाचल का दुर्भाग्य है”

आपको याद दिला दें कि पिछली बरसात में हिमाचल प्रदेश का तकरीबन 10 हजार करोड रुपए नुकसान का आकलन किया गया था केंद्र सरकार को हिमाचल प्रदेश आपदा के तहत नुकसान की पूरी जानकारी दी गई थी । बावजूद इसके 9000 करोड़ रूपया केंद्र सरकार से अब तक रिलीज नहीं हुई है यानी हिमाचल के पिछले जख्म अब तक हिमाचल सरकार भरने का भरसक प्रयास कर रही है।

विकास के सामूहिक मुद्दों पर भी बंटी पक्ष विपक्ष….

animal image

हिमाचल प्रदेश में सामूहिक विकास के मुद्दों पर भी पक्ष विपक्ष एक दूसरे के विरोध में खड़ा है विधानसभा मानसून सत्र के दौरान अब तक एक दिन भी विकास के मुद्दे पर गंभीरता से चर्चा नहीं हो पाई पिछले तीन दिनों से लगातार विपक्ष किसी न किसी मुद्दे को लेकर वाकआउट करता रहा है जबकि यही समस्या जयराम सरकार के समय में भी सामने आ रही थी। कुल मिलाकर इस वक्त पक्ष और विपक्ष प्रदेश की जनता को राहत देने की बजाय एक दूसरे को निशाना बना रहे हैं।

वहीं दूसरी और विपक्ष इस वक्त सिर्फ सरकार को निशाना बनाने पर तुला है जबकि वह इस बात से बिल्कुल अनभिज्ञ है कि सरकार के साथ प्रदेश की जनता भी जुड़ी है अगर सरकार आर्थिक रूप से कमजोर होती है तो उसका सीधा प्रभाव हिमाचल प्रदेश की जनता पर पड़ेगा और पड रहा है। ऐसे में विपक्ष को हिमाचल प्रदेश सरकार पर निशाना साधने से ज्यादा जरूरी हिमाचल प्रदेश की जनता द्वारा दिए गए निर्णय को स्वीकार करते हुए उसकी मदद के लिए केंद्र पर दबाव बनाना चाहिए लेकिन ऐसा होता नजर नहीं आ रहा है।

http://*मारपीट के पीड़ित ने लिखा सुसाइड नोट…पत्नी और छोटी-छोटी बेटियों का रो-रो कर बुरा हाल…* *पुलिस और डॉक्टर पर लगे गंभीर आरोप… पढ़े क्या है पूरा मामला* https://www.ashokatimes.live/मारपीट-के-पीड़ित-ने-लिखा-स/ Ashoka Times….30

हिमाचल प्रदेश सरकार में चाहे विधायकों की खरीद फरोख्त और सरकार को गिराने का मामला हो या केंद्र सरकार द्वारा प्रदेश की आर्थिक मदद रोकने का मामला हो कुल मिलाकर हिमाचल प्रदेश में आर्थिक स्थिति कमजोर होने का सबसे बड़ा कारण विपक्ष का सरकार पर लगातार निशाना साधना और विकास के मुद्दों पर एक मत नहीं होना भी माना जा सकता है। हिमाचल प्रदेश जनता  की टूटती कमर को देखते हुए प्रदेश की विपक्ष पार्टी भाजपा को  राजनीति से ऊपर उठकर जनता का साथ देते हुए केंद्र से आर्थिक मदद करवानी चाहिए ताकि हिमाचल की आर्थिक रूप से डूबती कश्ती को पर लगाया जा सके। और हिमाचल प्रदेश की जनता चैन की सांस ले पाए।

अशोक कुमार रिपोर्टर अशोका टाइम्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *