हर्षवर्धन चौहान ने पांवटा साहिब व कफोटा तथा शिलाई में सुनी जनसमस्याएं….
Ashoka Times…27 july 2024

उद्योग, श्रम रोज़गार एवं संसदीय मामले मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने शनिवार को अपने सिरमौर प्रवास के दौरान पांवटा साहिब, कफोटा तथा शिलाई में क्षेत्र के लोगों की जनसमस्याएं सुनी।
इस दौरान विभिन्न ग्राम पंचायतों के चुने हुए प्रतिनिधियों व स्थानीय लोगों ने मंत्री से मुलाकात करके अपने क्षेत्र की तथा अपनी व्यक्तिगत समस्याएं उनके समक्ष रखीं। इसके अतिरिक्त क्षेत्र के लोगों द्वारा उद्योग मंत्री के समक्ष उनके क्षेत्र से संबंधित कुछ माँगें भी रखी गई।
उद्योग मंत्री ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों की उपस्थिति में अधिकांश समस्याओं का निपटारा मौके पर किया जबकि कुछ समस्याओं को उन्होंने संबंधित विभागों को सौंपा तथा विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जल्द से जल्द उनका निराकरण सुनिश्चित करें।

उन्होंने क्षेत्र के लोगों को आश्वस्त किया कि उनके द्वारा रखी गई माँगो को भी शीघ्र पूरा किया जाएगा।
इस अवसर पर अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी शिलाई सीता राम शर्मा सहित पंचायती राज संस्थानो के चुने हुए प्रतिनिधि तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी एवम् स्थानीय लोग मौजूद रहे।
स्वर्गीय जी. एस बाली की जयंती के उपलक्ष पर युवा कांग्रेस ने रोपे पौधे…
भ्रष्टाचार में संलिप्त शिलाई के दो प्रधानों को किया निलंबित….सरकारी पैसे का दुरुपयोग…
सवारियों से भरी HRTC बस दलदल में फंसी…