Crime/ Accident

हरियाणा पुलिस सहायता टीम ने लूटे पांवटा के कारोबारी से 7 लाख रुपए…

तीन पुलिसकर्मियों को किया गिरफ्तार…

animal image

Ashoka Times…30 April 23

हरियाणा के जिला यमुनानगर में पांवटा साहिब के एक कारोबारी से ₹7 लाख लूटने का मामला सामने आया है जिसमें 3 पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

आरोपियों की पहचान SPO मनजीत, जसबीर, ESI रामभूल के रूप में हुई। वारदात में शामिल कुछ अन्य लोग अभी फरार हैं, जिन्हें पकड़ने के लिए इन तीनों को रिमांड पर लिया जाएगा।

गाड़ी पर लिखा है कॉल कीजिए और मदद पाइये।
animal image

पीड़ित पांवटा साहिब का व्यक्ति कॉलेज के लिए फर्नीचर खरीदने निकला था थाना प्रताप नगर SHO ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि 7 लाख लूटने की वारदात डायल 112 पर तैनात पुलिस कर्मियों ने अंजाम दी थी। हिमाचल प्रदेश के पांवटा साहिब की शिव कॉलोनी में रहने वाले अनिल कुमार का पांवटा साहिब में कॉलेज व होटल है। वह 7 लाख रुपए लेकर कॉलेज के लिए फर्नीचर लेने निकला था। वह यमुनानगर पहुंचा ही था कि एक युवक हाथ देकर गाड़ी रुकवाई।

शुक्र करो ये आम लड़कियां नहीं हैं… वरना कहां गायब कर दिया जाता इसका भी पता ना चलता… 

लिफ्ट मांगने वाले थे संलिप्त 

SHO के अनुसार, युवक ने उससे जगाधरी जाने के लिए लिफ्ट मांगी। उसे विद्यार्थी समझकर गाड़ी में बैठा लिया। कुछ दूर चलने पर उस युवक ने बैग से लैपटॉप निकाला और कुछ काम करने लगा। युवक ने कहा कि नेट नहीं चल रहा है। इसलिए गाड़ी रोक दो। जैसे ही अनिल ने गाड़ी को साइड में लगाया। तभी उस युवक ने फोन किया और पीछे से डायल 112 गाड़ी आकर उनके पास रूकी।

यह है हरियाणा पुलिस के मुख्य आरोपी…

गाड़ी की चाबी भी निकालकर साथ ले गए SHO के अनुसार, 3 पुलिसकर्मी वर्दी में थे और एक सिविल में था। चारों पुलिसकर्मी अनिल को धमकाने लगे और उसकी गाड़ी से चाबी निकाल ली। आरोपी पुलिस कर्मियों ने गाड़ी की तलाशी ली और बैग से 7 लाख रुपए और 2 ब्लैंक चेक उठा लिए। इसके बाद आरोपी उसे वहीं रुकने के लिए कहकर डायल 112 की गाड़ी में चले गए। उसने एक राहगीर से मदद मांगकर पुलिस को लूटपाट के बारे में बताया। जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।

गैस लीक 11 ने तोड़ा दम…हर तरफ मची अफरा-तफरी… 

हाथी ने कुचल कर मार डाली महिला… यहां लगातार बढ़ रहा हाथियों का आतंक… 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *