
Ashoka time’s…29 August 25
संगड़ाह। पुलिस थाना संगडाह के अंतर्गत आने वाले हरिपुरधार के समीप गत रात्रि कार हादसे 1 शख्स की जान गई।
पुलिस द्वारा मृतक की पहचान सैल गांव के 48 वर्षीय चंद्रपाल पुत्र सुन्दर सिंह के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि, वह हरिपुरधार से अपने घर सैल जा रहे थे।
और Link Road सैल के केंची मोड़ के पास गाड़ी एचपी-79-1135 अनियंत्रित होकर करीब 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। डीएसपी संगड़ाह मुकेश डडवाल ने बताया कि, मामले की तहकीकात जारी है।