हरिपुरधार के आठ बच्चों ने नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा की पास…
Ashoka time’s…2 April 24

जिला सिरमौर मंडल सिरमौर रेणुका जी के विकास खड़ सगड़ाह के माँ भगवती पब्लिक स्कूल हरिपुरधार मे इस वर्ष जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा मे आठ और सरकारी स्कूल से एक बच्चे ने यह परीक्षा पास करके एक नया कीर्तिमान बनाया है।
बता दे इन विद्यार्थियों में रजत ठाकुर, दिव्यांशी, वरुण, अलिशा, गौरव, दिक्षित , दीपांजली और सोनाक्षी चौहान शामिल हैं।
गौरतललब रहे कि विगत वर्ष भी इसी स्कूल के पांच बच्चों ने यह परीक्षा पास की थी। इसी स्कूल से पांच बच्चों ने इसी सत्र में सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा पास करके एक नया कीर्तिमान स्थापित किया था। यह स्कूल पिछले 20 वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य कर रहा है। बच्चों की इस सफलता पर स्कूल प्रबंधन SPEED के निदेशक जे आर ठाकुर ने सभी बच्चों, अभिभावकों और अध्यापकों को बधाईयां दी और बच्चों को मिठाईयां भी बांटी गई। इस स्कूल से पहली बार 2009 में एक बच्चे ने नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण की थी। परन्तु पिछले कुछ सालों से इस दिशा में एक क्रान्तिकारी परिवर्तन आया है। प्रधानाचार्य ने इसका श्रेय अपने मेहनती और कर्मठ अध्यापकों को दिया है जो बच्चों को समय समय पर उचित मार्गदर्शन देते हैं।

डाईट नाहन में स्वीप गतिविधियों का हुआ आयोजन..
मज़बूत लोकतंत्र के लिए सबकी भागीदारी ज़रूरी -गुंजित चीमा
2.34 ग्राम चिट्टे के साथ युवक काबू… पूछताछ जारी
बोरिंग मशीन चालक ने दो लोगों को कुचला, एक की दर्दनाक मौत, एक गंभीर घायल…!