News

हमारा संकल्प विकसित भारत कार्यक्रम सिरमौर जिला के सात खंडों में आयोजित….

Ashoka time’s…22 November 23 

animal image

नाहन, 22 नवम्बर। हमारा संकल्प विकसित भारत कार्यक्रम के तहत आज बुधवार को सिरमौर जिला के सात विकास खंडों की विभिन्न पंचायतों में जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इन कार्यक्रमों में विभिन्न विभागों द्वारा केन्द्र प्रायोजित योजनाओं के बारे में स्थानीय लोगों को जागरूक किया गया।

नाहन विकास खंड के तहत देवका पुड़ला एवं सुरला, पांवटा साहिब में पातलियों और पुरूवाला, पच्छाद के तहत बनाह धिन्नी और बाजगा, राजगढ़ खंड के शलाना और भूरिया, संगड़ाह खंड के रजाना तथा गनोग, तिलोरधार और शिलाई खंड के कमरऊ और बालदवा बोहल में कार्यक्रमों आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के लिये नियुक्त केन्द्रीय जिला प्रभारी डा. प्रमोद कुमार (भारतीय राजस्व सेवा) ने आज तिलोरधार और शिलाई खंड के कमरऊ और बालदवा बोहल में विभिन्न विभागों द्वारा चलाई जा रही विकासात्मक योजनाओ के बारे में विभिन्न अधिकारियों के साथ आम जनता को विस्तृत जानकारी दी।

animal image

अंतर्राष्ट्रीय श्री रेणुका जी मेले पर श्री साईं अस्पताल की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं…

अंतर्राष्ट्रीय श्री रेणुका जी मेले पर भगवान परशुराम का विशेष आगमन परिचय…

पांवटा साहिब के नवादा में बिना एनओसी के चलते रहे क्रेशर….?

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *