Uncategorized

हत्या के आरोप में पति गिरफ्तार…बेटी ने खोला राज ….

Ashoka Times….19 August 2024

animal image

पत्नी की हत्या के आरोप में पुलिस ने पति को गिरफ्तार किया है। सूत्र बता रहे हैं कि रविवार देर रात पति और पत्नी के बीच झगड़ा हुआ था जिस दौरान पति ने पत्नी के सिर पर डंडे से वार कर उसे जान से मार दिया।

सूत्रों का कहना है कि पति-पत्नी के बीच किसी बात पर झगड़ा हुआ है, जिसके बाद पति ने डंडे से वार कर उसकी हत्त्या कर दी। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल डंडे व अन्य साक्ष्यों को भी बरामद किया है। मौके पर फोरेंसिक टीम पहुंची है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने जब मृतक की छोटी बेटी से पूछताछ की तो उसने सारे राज़ खोल दिए। मृतक पत्नी पहाड़ से सम्बन्ध रखती है, जो लंबे समय से बाहरी राज्य के उक्त व्यक्ति के साथ किराए के मकान में रह रही थी। व्यक्ति के पास पहले से ही दो बेटियां है।

सूत्र बताते है कि मृतक पत्नी जिसके साथ रह रही थी वह शादी में लगातार देरी कर रहा था, जिस बात पर अक्सर उनके बीच लड़ाई हुआ करती थी, आशंका व्यक्त की जा रही है कि इसी बात पर बीतीरात उनके बीच झगड़ा हुआ है। जिसके बाद यह वारदात पेश आई है।

animal image

ASP सिरमौर ने मामले की पुष्टि की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *