Crime/ Accident

स्थानीय निवासी घर से कर रहा था चरस बेचने का काम…ऐसे आया पुलिस के काबू…

Ashoka Times…22 September 23 paonta Sahib 

animal image

पांवटा साहिब के सिंघपुरा थाने के अंतर्गत 40.06 ग्राम चरस के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर कार्रवाई को अंजाम दिया है।

गश्त के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि जसपाल पुत्र रूपराम निवासी अपर भंगानी चरस बेचने का काम करता है अगर अभी इसके घर पर छापेमारी की जाए तो चरस बरामद की जा सकती है ऐसे में गश्त के दौरान निकले अनिल कुमार व अन्य पुलिस कर्मी जयपाल के घर छापामारी के लिए पहुंच गए। उपरोक्त निवासी के घर में जब तलाशी ली गई तो 40.06 ग्राम चरस बरामद की गई।

जानकारी देते हुए डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर ने बताया कि नशे की बड़ी खेप एक व्यक्ति से बरामद की गई है पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर इसे अंजाम दिया है उन्होंने कहा कि आम आदमी अगर सजग होता है तो नशे को जड़ से खत्म किया जा सकता है पुलिस का साथ दें ताकि नशा माफिया पर लगाम लगाई जा सके।

animal image

तहसीलदार ऋषभ ने किया खाली-अछौन-नाड़ी सड़क का निरीक्षण…

हिमाचल प्रदेश के बंटी-बबली का होगा पासपोर्ट जप्त, जमानत रद्द…अमेरिका भागने की थी तैयारी 

अवैध खनन करते दो ट्रैक्टर जब्त…9,000 रुपये वसूला जुर्माना

5.95 ग्राम चिट्टे के साथ आरोपी पुलिस हिरासत में…

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *