News

स्थानीय निधि लेखा समिति 21 से 25 जुलाई तक सोलन के प्रवास पर…

Ashoka time’s…19 July 24 

animal image

जिला प्रशासन के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि 24 जुलाई 2024 को प्रातः 10:00 बजे उपायुक्त कार्यालय में स्थानीय निधि लेखा समिति की बैठक आयोजित की जाएगी जिसकी अध्यक्षता समिति के सभापति संजय रतन करेंगे।

उन्होंने सभी विभाग अध्यक्षों को आवश्यक रूप से इस बैठक में उपस्थित होने के लिए कहा ।

उन्होंने बताया कि बैठक के दौरान समिति राज्य लेखा परीक्षा विभाग के दायरे में आने वाले जिला सिरमौर के सभी विभागों के लंबित ऑडिट पैरों पर संवीक्षा करेगी तथा उनके द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं/ परियोजनाओं का भी निरीक्षण किया जाएगा।

animal image

उन्होंने बताया कि सभापति संजय रतन की अध्यक्षता में स्थानीय निधि लेखा समिति हिमाचल प्रदेश 21 जुलाई से 25 जुलाई 2024 तक जिला सिरमोर सोलनवास शिमला के प्रवास पर रहेंगे उन्होंने जिला के समस्त विभाग अध्यक्षों से आग्रह किया है कि स्थानीय निधि लेखा से संबंधित ऑडिट पैरों एवं गत तीन वितिय वर्षों के आय -व्यय प्रकलनों और कार्यकलापों के विवरण की नवीनतम सूचना निर्धारित प्रपत्र पर उपायुक्त कार्यालय की विविध शाखा में 20 जुलाई 2024 दोपहर 12:00 तक जमा करवा दें ।

उन्होंने बताया कि यदि हिमाचल प्रदेश लोकल ऑडिट विभाग द्वारा किसी भी विभाग का स्पेशल ऑडिट किया गया हो तो संबंधित ऑडिट पैरों की नवीनतम सूचना भी उपलब्ध करवाएं।

इन क्षेत्रों में 21 जुलाई को रहेगी विधुत आपूर्ति बंद…

रेणुका जी बड़ोलिया मंदिर के समीप दर्दनाक सड़क हादसा…चार लोगों को आई चोटें 

ताजियों की परमिशन को लेकर दो गुटों में झगड़ा, दो घायल…मामला दर्ज…

जेसीबी का सामान और सिलेंडर चुराने वालों को 3 साल कैद….

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *