News

स्क्रब टायफस ने ली महिला की जान…आईजीएमसी में तोड़ा दम…

Ashoka Times…22 August 23 Himachal Pradesh 

animal image

जिला सोलन के अर्की की निवासी 35 वर्षीय महिला स्क्रब टायफस से संक्रमित‌ ने आईजीएमसी में दम तोड़ा।

आईजीएमसी शिमला के चिकित्सा अधीक्षक डॉ राहुल राव ने बताया कि सोलन जिला के अर्को की निवासी महिला ने 19 अगस्त को स्क्रब टायफस का टेस्ट करवाया जोकि पॉजिटिव आया था। महिला को बुखार के साथ कुछ दिमागी लक्षण भी थे।

जिसके चलते महिला को उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल करवाया गया।यह बुखार के साथ इनको परिवर्तित चेतना के लक्षण पिछले दो तीन दिनों से थे।

animal image

चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि स्क्रब टाइफस बुखार के संक्रमण के कारण उन्हें पूरे शरीर में संक्रमण था और उनके महत्वपूर्ण अंगों ने काम करना बंद कर दिया था। उक्त महिला की दुर्भाग्यवश मृत्यु 20 अगस्त को  हुई। 

अभी तक 528 लोगों के टैस्ट किए गए है और 102 लोग अभी तक इससे संक्रमित हो चुके है। प्रशासन ने लोगों से एहतियात बरतने की अपील की है।

डॉक्टर ने बताया कि

स्क्रब टाइफस एक जीवाणुजनित संक्रमण है. संक्रमित मरीज की प्लेटलेट्स कम होने लगती है. रोगी को सांस की परेशानी, पीलिया, उल्टी, जी मिचलाना, जोड़ों में दर्द और तेज बुखार आता है. शरीर पर काले चकत्ते और फलोले भी पड़ जाते हैं।

रिश्तेदार युवक ने किया 13 वर्षीय से दुष्कर्म…चाइल्ड लाइन ने किया गर्भवती किशोरी को रेस्क्यू …यूवक गिरफ्तार

चिराग ने चमकाया प्रदेशभर में द स्कॉलर्स होम का नाम…

पांवटा में आँखों एवं जनरल फिजिशियन का मुफ्त कैंप… 110 लोगों को मिला लाभ..

पांवटा साहिब के रैनबैक्सी चौंक से बवेजा पेट्रोल पंप के बीच गुम हुई…करें मदद, पाएं ईनाम…

नवोदय विद्यालय में प्रवेश की तिथि 17 अगस्त से बढ़़कर 25 अगस्त…

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *