News

स्कूली बच्चों को दी साइबर क्राइम की जानकारी…सिखाया यातायात नियमों का पाठ…

Ashoka Times…19 September 23 sirmour 

animal image

गवर्नमेंट स्कूल बिरला के बच्चों को श्री रेणुका थाने में साईबर कैफे के जरिए हो रही धोखेधाड़ी के बारे में जागरूक किया गया इस दौरान उन्हें यातायात नियमों से भी अवगत करवाया गया।

स्कूली बच्चों को बताया गया कि कम्पूटर और नेटवर्क के जरिये की जाने वाली अवैध गतिविधियों जैसे ऑनलाइन ब्लैकमेल करना, धमकी देना, कंप्यूटर वायरस फैलाना, अनधिकृत पैसे ट्रांसफर करना, डाटा की चोरी, Phishing आदि को साइबर अपराध कहा जाता है।

ज्यादातर साइबर अपराध इंटरनेट के माध्यम से किए जाते हैं। मोबाइल फ़ोन पर एसएमएस, ऑनलाइन चैटिंग, फ़ोन कॉल्स और अन्य एप्लीकेशन के माध्यम से किये जाने वाले साइबर अपराधों की संख्या में भी भारी बढ़ोत्तरी हो रही है।

animal image

एस एच ओ रेणुका जी थाना ने बच्चों को जानकारी देते हुए बताया कि हर दिन किसी-ना-किसी के साथ किसी तरह का फ्रॉड हो रहा है। इसे देखते हुए सुरक्षित डिजिटल भुगतान, इको-सिस्टम प्रदान करने तथा साइबर धोखाधड़ी के कारण होने वाले वित्तीय नुकसान को रोकने के लिए राष्ट्रीय केंद्रीय गृह मंत्रालय ने हेल्पलाइन नंबर 155260 और रिपोर्टिंग प्लेटफॉर्म शुरू किया है।

उन्होंने कहा कि साइबर क्राइम से बचने के लिए खुद को जागरुक करें तथा इस संबंध में सावधानी व सतर्कता ही साइबर ठगी से बचने का बेहतर उपाय है। उन्होंने कहा कि जितनी तेजी से हम इस डिजिटल दुनिया की ओर बढ़ रहे है उतनी ही हम लोगों की इंटरनेट पर निर्भरता भी बढ़ रही है।

पुलिस अधिकारियों ने कार्यक्रमों के दौरान कहा कि वाट्सएप या ईमेल पर आए किसी भी संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें और बैंक संबंधी किसी भी प्रकार की जानकारी सांझा न करें, क्योंकि ऐसा करने से वे साइबर धोखाधड़ी का शिकार हो सकते हैं।

बिरला स्कूल में कार्यरत मीरा शर्मा टीजी टी,अमन बातिश टीजीटी मेडिकल, अनिल कुमार डीएम ने भी पुलिस का सहयोग किया।

पांवटा कॉलेज में चले डंडे और धारदार हथियार…! नकाबपोशों ने किया हमला, फैला तनाव

त्रिलोकपुर मंदिर ट्रस्ट की ओर मुख्यमंत्री को आपदा राहत कोष के लिए 51 लाख रुपये का चेक भेंट…

 8 पंचायतों में 18 सितम्बर से 2 अक्तूबर 2023 तक लगेंगे आधार शिविर-सुमित खिमटा

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *