Crime/ Accident

स्कूटी चोरी करने वाला आरोपी पंजाब से गिरफ्तार…

Ashoka Times…25 August 23 Himachal Pradesh 

animal image

हिमाचल प्रदेश पुलिस ने पंजाब से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जिसने हमीरपुर से एक स्कूटी को चोरी किया था इस दौरान आरोपी सीसीटीवी की जद में आ गया था डिजिटल मीडिया में आने के बाद कुछ लोगों ने इसकी पहचान की और पुलिस की मदद भी की गई।

इस अभियोग के पंजीकृत होने पर पुलिस अधीक्षक जिला हमीरपुर के दिशा-निर्देशानुशार जिला पुलिस हमीरपुर की टीम के द्वारा कार्यवाही करते हुए दिनांक 21-08-2023 को वांछित । संदिग्ध व्यक्ति का छायाचित्र सोशल मीडिया तथा प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर प्रकाशित करके वांछित संदिग्ध व्यक्ति के संदर्भ में सूचना देने के लिए आम जनता से अपील की गई थी।

जिला पुलिस हमीरपुर की टीम द्वारा उक्त चोरी के अभियोग में वांछित संदिग्ध आरोपी निवासी गृह सं0 11, गली नं0 1, अमन विहार कॉलोनी लुधियाना (पंजाब) को गुप्त सूचना के • आधार पर गिरफ्तार करके चोरी की गई स्कूटी को बरामद कर लिया है। आरोपी व्यक्ति को माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा तथा अभियोग में आगामी अन्वेषण जारी है।

animal image

7.30 ग्राम स्मैक के साथ एक युवक गिरफ्तार

हिमाचल में भारी बारिश के कारण फिर तबाही… 8 मकान हुए जमीनदोज…

राज्य स्तरीय वामनद्वादशी मेला 26 से 28 सितम्बर तक सराहां में होगा आयोजित-सुमित खिमटा

आपदा प्रभावित बच्चों को किया जा रहा शिक्षा के प्रति जागरूक… good work

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *