सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट धमकियां देने पर पांच गिरफ्तार…. Himachal Pradesh
सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट धमकियां देने पर पांच गिरफ्तार…. Himachal Pradesh

Ashoka Times….7 October 2024
हिमाचल प्रदेश में विवादित पोस्ट और धमकियां देने पर पांच युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पोस्ट से उपजे विवाद के बाद पुलिस ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है।
हिमाचल प्रदेश में लगातार सोशल मीडिया पर विवादित बयान सामने आ रहे हैं, जिसके कारण कई बार विवाद इतना बढ़ गया कि पुलिस को गिरफ्तारियां करनी पड़ी है। सोशल मीडिया पर एक समुदाय विशेष के युवक की पोस्ट से उपजे विवाद के बीच पुलिस ने एहतियातन पांच युवकों को गिरफ्तार किया है, जिन्हें रविवार शाम एसडीएम नालागढ़ के समक्ष पेश करने के बाद जमानत पर रिहा कर दिया गया।

बता दें कि एक समुदाय विशेष के युवक द्वारा सोशल मीडिया पर गत दिनों कथित धमकी भरी पोस्ट से विवाद हो गया था, इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हिंदू संगठनों ने तीन दिन तक जमकर हंगामा और प्रर्दशन किया। इसके बाद पुलिस हरकत में आई और पांच युवकों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पहले नालागढ़ पुलिस थाना में दंगा, गैरकानूनी ढंग से एकत्र होने और आपराधिक धमकी देने के आरोप में मामला दर्ज किया था, लेकिन अब चार दिन बाद नालागढ़ थाना के बजाय मानपुरा पुलिस थाना में इन्हीं युवकों को अलग धाराओं में एहतियातन गिरफ्तार किया गया। फिलहाल गिरफतारी के साथ ही विवाद शांत हो गया है। पुलिस जिला प्रशासन ने क्षेत्रवासियों से शांति बनाए रखने की अपील की है। पुलिस को लिखित शिकायत में सल्लेवाल निवासी अनिल कुमार ने आरोप लगाया था कि उसे एक समुदाय विशेष के युवक द्वारा उसके सोशल मीडिया अकाउंट पर पिछले कुछ दिनों से धमकाया जा रहा था और उसे डर था कि कहीं उस पर हमला न हो जाए या उसे झूठे मामले में न फंसा दिया जाए।
उसने पुलिस से अनुरोध किया कि वह आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई करे, जिनकी उसने पहचान की है और कहा कि वे सोशल मीडिया पर भडक़ाऊ पोस्ट करके बहुसंख्यक समुदाय का अपमान कर रहे हैं। पीडित युवक ने अपनी शिकायत में अपराधियों के वाहन पंजीकरण नंबर भी प्रस्तुत किए थे। इसके बाद से नालागढ़ में हिंदू संगठन आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर मुखर हो गए, इसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था।