सोशल मीडिया पर वाइस चेयरमैन की फोटो व असभ्य शब्दों के इस्तेमाल पर मामला दर्ज….
Ashoka Times….3 January 2025

पांवटा साहिब के वाइस चेयरमैन को लेकर सोशल मीडिया पर फोटो वायरल करने और असभ्य शब्दों का इस्तेमाल करने पर पुलिस में मामला दर्ज करवाया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोशल मीडिया पेज पर वीरेंद्र नाम के एक व्यक्ति द्वारा असभ्य भाषा का उपयोग करते हुए वाइस चेयरमैन को बदनाम करने का प्रयास किया गया। इसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई है।
*मोबाइल से तनाव, सिर दर्द, सर्वाइकल प्रॉब्लम, माइग्रेन जैसी दिमागी बीमारियों से पाएं राहत….4 फरवरी को जे सी जुनेजा अस्पताल में पहूंचेगें विशेषज्ञ डॉक्टर निशित सावल …*

सोशल मीडिया विरेन्द्र चौहान ने काफी गंभीर आरोप और निजी जीवन को लेकर अनाप-शनाप लिखा गया था। जिस तरह की भाषा और आरोपी का इस्तेमाल किया गया था वह सभ्य समाज में बिल्कुल भी खरे नहीं उतरते हैं। कुल मिलाकर सोशल मीडिया पर शहर के वाइस चेयरमैन की छवि को खराब करने का प्रयास बेहद शर्मनाक है । जिस पर पुलिस जल्द ही कार्रवाई कर सकती है।
वह पुलिस अश्लील पोस्ट डालने वाले व्यक्ति की तलाश में जुट गई है। और जल्दी उसे हिरासत में लिया जाएगा।
वहीं दूसरी और एसडीपीओ पांवटा साहिब मानवेंद्र ठाकुर ने बताया कि पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले रही है।