Crime/ Accident

सेवानिवृत्त 75 वर्षीय कैप्टन की ट्रक चपेट में आने से हुई मौत…

मामले की जांच में जुटी पुलिस…

animal image

Asokatime’s… 6October 

बिलासपुर पुलिस थाना सदर के तहत राष्ट्रीय उच्च मार्ग शिमला-मटौर पर कंदरौर के पुल  समीप 75 वर्षीय सेवानिवृत्त कैप्टन की ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई है।   

मृतक की पहचान  सेवानिवृत्त कैप्टन कांशीराम निवासी दली ग्राम पंचायत कुड्डी के रूप में हुई है।

animal image

व्यक्ति विजयादशमी के बाद वीरवार को भगवान राम, लक्ष्मण और सीता की शोभायात्रा के दौरान माथा टेकने जा रहा था। इसी दौरान सड़क पार करते समय पैर की ठोकर लगने से वह सड़क पर गिर गए व ट्रक (HP 67A 1691)  की चपेट में आने से मौत हो गई।

पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी राजकुमार ने की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *