24.8 C
New York
Saturday, August 2, 2025

Buy now

सेना के जवान धर्मेंद्र का दुःखद निधन… क्षेत्र में शोक की लहर 

Ashoka time’s…15 March 25 

भारतीय सेना की 28 राष्ट्रीय राइफल्स (RR) बटालियन के लांस नायक (ऑपरेटर) धर्मेंद्र का दिल्ली कैंट स्थित आर्मी हॉस्पिटल (R&R) में दु:खद निधन से परिवार पर दुःखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

धर्मेन्द्र 30 वर्ष के थे और पिछले 10 साल 5 महीनों से सेना में सेवाएं दे रहे थे।सिरमौर जिला की नाहन तहसील की पालियों पंचायत के गुमटी गांव के रहने वाले दिवंगत धर्मेंद्र को 3 फरवरी से 2 तक 28 दिनों का पर्सनल आकस्मिक अवकाश (PAL) मिला था इसके बाद 3 मार्च से 17 मार्च तक 15 दिनों की पितृत्व अवकाश पर था। मूल यूनिट 41 फील्ड रेजिमेंट था, लेकिन अगस्त 2024 से वे 28 RR बटालियन में सेवा प्रदान कर रहे थे।

11 मार्च को उन्हें पीलिया की शिकायत हुई इसके बाद कमांड अस्पताल ले जाया गया। यहां जांच में वे हेपेटाइटिस-ए से ग्रस्त पाए गए, जिससे उनका लीवर गंभीर रूप से प्रभावित हो गया। उनकी स्थिति बिगड़ने पर 13 मार्च की सुबह उन्हें एयरलिफ्ट कर दिल्ली कैंट के आर्मी हॉस्पिटल (R&R) में भर्ती कराया गया, जहाँ उन्हें आईसीयू में रखा गया और डायलिसिस दिया गया।

अस्पताल में इलाज के दौरान रात 10:30 बजे उन्हें दिल का दौरा पड़ा और डॉक्टरों ने 11:15 बजे उन्हें मृत घोषित कर दिया। अंतिम मेडिकल रिपोर्ट में उनकी मृत्यु का कारण मल्टीपल ऑर्गन डिसफंक्शन सिंड्रोम और गंभीर लेप्टोस्पायरोसिस बताया गया। उनके पिता धनीराम हाल ही में पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त हुए थे। जानकारी के मुताबिक, दिवंगत धर्मेंद्र छह महीने पहले एक बेटे के पिता बने थे। दिवंगत धर्मेंद्र की मौजूदा पोस्टिंग जम्मू में थी, जहां से वे छुट्टी पर घर आए हुए थे।बताया जा रहा है कि परिवार ने 15-20 दिन पहले ही एक भंडारे का आयोजन भी किया था। जवान के असमय निधन से पूरे गांव में शोक की लहर है।

सैनिक कल्याण बोर्ड के उपनिदेशक मेजर दीपक धवन ने पुष्टि करते हुए कहा कि विस्तृत जानकारी जुटाई जा रही है। उधर, परिवार से मिली जानकारी के मुताबिक, जवान का पार्थिव शरीर आज गांव पहुंच सकता है।अंतिम समाचार के अनुसार, दिल्ली में शव के पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू हो चुकी है और दोपहर बाद शव नारायणगढ़ पहुंच सकता है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles