सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार में भी इमानदारो को झेलना पड़ रहा तबादला दंश….
एसडीएम केशव 27 सालों में 26 बार हुए ट्रांसफर… पढ़िए कौन है केशव

Ashoka Times…28 April 23
हिमाचल प्रदेश में एक अधिकारी ऐसे भी हैं जिनकी 27 साल की सर्विस में उन्हें 26 बार ट्रांसफर किया गया है अक्सर हिमाचल प्रदेश में अधिकारी 3 वर्षों तक एक जगह पर रह सकते हैं।
इससे पहले देश में एक और अधिकारी हुए हैं जिनका नाम था अशोक खेमका Ashok khemka इस आईएएस अधिकारी के 30 सालों में 56 बार तबादले किए गए। गलत काम के लिए मुख्यमंत्री तक को मना करने का साहस रखते थे ये साहब…

सोमवार शाम को हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार ने 18 एसडीएम (SDM) अधिकारियों के तबादले किए. इस दौरान आईएएस और आईपीएस अफसर भी बदले गए. सूबे के सोलन जिले के अर्की के एसडीएम केशव राम SMD Keshav Ram को यहां से बदल कर लाहौल स्पीति के उदयपुर भेजा गया है. बता दें कि उनका 26वां तबादला 350 किलोमीटर दूरी पर किया गया है।
जानकारी के अनुसार, केशव राम शिमला जिले के रहने वाले हैं. वह 2022 बैच के एचएएस अधिकारी हैं. 27 साल पहले उन्होंने बतौर नायब तहसीलदार सरकारी नौकरी ज्वाइन की थी. इस दौरान उनके 26 ट्रांसफर हो चुके हैं. ऐसे में अब उनके ट्रांसफर पर इसलिए भी सवाल उठ रहे हैं. क्योंकि उन्हें सोलन के अर्की से 350 किमी दूर लाहौल के उदयपुर ट्रांसफर किया गया है।
बताया जा रहा है कि वह ईमानदार और सख्त अधिकारी हैं. एक साल पहले ही उन्हें अर्की में एसडीएम के पद पर तैनाती मिली थी.
इस लिए चर्चा में आए थे एसडीएम…
एसडीएम केशव राम लिखने के भी शौकीन हैं और अपनी सादगी के लिए भी जाने जाते हैं. उनके दो बेटियां और एक बेटा है. हाल ही में जब उनके दफ्तर से ड्राइवर की रिटायरमेंट हुई थी तो वह खुद गाड़ी चलाकर रिटायर्ड कर्मी को घर तक छोड़ने गए थे.
क्या है तबादला नियम…
हिमाचल प्रदेश में सरकारी कर्मचारियों को 3 साल तक एक ही जगह पोस्टिंग के बाद बदलने का नियम है. हालांकि, सरकार 3 साल से पहले भी जरूरत के हिसाब से तबादला कर सकती है. कई बार सामने आया है कि नेताओं की सिफारिश पर इमानदार और सख्त अफसरों को लगातार तबादलों का दंश झेलना पड़ता है.
यही कारण है कि इस अधिकारी को 27 सालों में 26 बार ट्रांसफर कर दिया गया, इमानदारी किसी भी नेता को अपने दरवाजे के बाहर खड़ी शायद पसंद नहीं आती है।
गेहूं से भरा कटटा चोरी करने पर यूवक गिरफ्तार… police. ने किया कोर्ट में पेश
समय से पहले गंवा रहे यूवा अपनी जान, सड़क नाली और झाड़ियों से मिल रहे शव…!
भारतीय थल सेना में भर्ती हेतु देश भर के 176 स्थानों पर ऑनलाइन
गौशाला के सामने तड़प रही गौवंश…