News

सुखराम बोले लोगों का प्यार और समर्थन उनकी सबसे बड़ी ताकत…

पिछले 5 साल सभी के दुख दर्द में रहे हैं शामिल किया है समस्याओं का समाधान… रोहित

animal image

Ashoka Times…5 November 

हिमाचल प्रदेश के कैबिनेट मंत्री रहे सुखराम चौधरी लगातार दिन रात मेहनत में जुटे हैं। बीते कल उन्होंने तारूवाला, वार्ड नंबर 5, वार्ड नंबर 7, वार्ड नंबर 9 इन जगहों पर अपनी सभाएं की लोगों को प्रदेश सरकार सहित उनके द्वारा किए गए कामों की जानकारी दी जिस से प्रभावित लोगों ने उन्हें समर्थन देने की भी बात कही।

इस मौके पर सुखराम चौधरी ने कहा कि उन्होंने पांवटा साहिब में दिन रात एक कर लोगों की समस्याओं का समाधान करने का प्रयास किया है वाल्मीकि बस्ती में उन्होंने कहा कि तकरीबन 4 करोड रुपए की लागत से बस्ती में बहने वाले गंदे नाले को बंद करने का प्रपोजल तैयार हो चुका है जब-जब बस्ती के लोगों ने उनसे कोई डिमांड की है उन्होंने पूरी की है आज समय है उनका साथ देने का उन्हें उम्मीद है कि सभी लोग उनका साथ देंगे।

animal image

वहीं बीते कल तारूवाला में एक बड़ा चेहरा उपकार सिंह जो कभी कांग्रेस के कार्यकर्ता हुआ करता थे उन्होंने कांग्रेस को अलविदा कहा और भाजपा का दामन थाम लिया

नगर पारिषद वार्ड संख्या 9 में जोरदार स्वागत…

सुखराम चौधरी ने कहा कि भाजपा पाँवटा में पुनः कमल खिलाएगी उन्होंने कहा कि इस वक्त भाजपा को हर वर्ग का समर्थन मिल रहा है वह 5 वर्षों तक लगातार लोगों के बीच रहे हैं उनके दुख दर्द में वक्त सांझा किया है यही कारण है कि वह पूरी तरह से आश्वस्त हैं कि पावटा की जनता इस बार फिर उन्हें सेवा करने का मौका देगी।

देर रात तक चलता रहा प्रचार का सिलसिला
भाजपा प्रत्याशी सुखराम चौधरी ने कहा कि ठंड के मौसम में देर रात तक आप हमें सुनने बेठे है आपके इस प्यार व स्नेह से मुझमें भी एक नयी ऊर्जा का संचार हुआ है ।

युवा मोर्चा प्रभारी रोहित चौधरी, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष पवन चौधरी ने कहा कि ऊर्जा मंत्री को लगातार लोगों से ऊर्जा मिल रही है समर्थन मिल रहा है नहीं मिल रहा है यही कारण है कि इस उम्र में भी वह दिन रात 18 घंटे से अधिक लोगों के बीच बिता रहे हैं।

लोगों को बताएं काम…

बाता नदी पर किशनपुरा-संतोषगढ़ पुल लगभग 19 करोड़ की लागत से बनकर तैयार करवाया
गिरी नदी पर रामपुर घाट-मानपुर देवड़ा पुल लगभग 19.07 करोड़ की लागत से बनाकर दिया
तहसील भवन पाँवटा साहिब का निर्माण 2.36 करोड ।
FIRE BRIGADE पांवटा साहिब भवन का निर्माण 3.64 करोड़ ।
पुलिस थाना पाँवटा साहिब के भवन का निर्माण 6.18 करोड़
बाढ नियंत्रण के लिए यमुना नदी के चैनलाई जेशन हेतु लगभग 251 करोड़ स्वीकृत I

बाढ नियंत्रण के लिए गिरी नदी के चैनलाई जेशन हेतु लगभग 24.77
करोड़ स्वीकृत I
पांवटा शहर की सीवरेज स्कीम हेतु 11 करोड़ स्वीकृत ।

ग्राम पंचायत शिवा के रूदाना गाँव में पेयजल स्कीम 11.64 लाख

किसानों की गेहू की फसल खरीद के लिए FCI के माध्यम से उचित व्यवस्था
बना रिकॉर्ड फसल खरीद, 24 घंटे में भुगतान 35000 क्विंटल के
लगभग गेहूं की खरीद हुई ।

पाँवटा साहिब विधानसभा में किसान सम्मान निधि से 7560 किसानों को प्रति वर्ष 6000 रू. की राशि वितरित की जा रही है

पाँवटा साहिब विधानसभा में 21 नये सामुदायिक भवनों का निर्माण।

पांवटा साहिब विधानसभा में 9 नए महिला मंडल भवनों का निर्माण ।

पांवटा साहिब विधानसभा में 2 नए नव युवक मंडल भवनों का निर्माण ।

पंचायतीराज विभाग की ओर से प्रधानमंत्री आवास योजना के जरिए 161 घर व मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 47 घर एवं नगर परिषद में 195 घर प्रधानमंत्री आवास योजना में स्वीकृत करवाये

33 KV सब स्टेशन GIS पाँवटा साहिब का निर्माण कार्य प्रगति पर लागत – 8.68 करोड़।
33 KV सब स्टेशन जगतपुर-जोहडो का निर्माण कार्य प्रगति पर लागत -6.82 करोड ।
33 KV सब स्टेशन नघेता स्वीकृत हुआ 6.71 करोड़
पुराने 33 KV सब स्टेशन बद्रीपुर का संवर्धन कार्य 1.59 करोड
5 33 KV सब स्टेशन पुरुवाला का संवर्धन कार्य 1.10 करोड ।
मुख्यमंत्री रोशनी योजना के तहत 315 घरो को मुफ्त कनेक्शन विधानसभा में उपलब्ध कराए।
कृषि सिचाई ट्यूबवेल को 134 कनेक्शन फ्री में किए गये।
MINOR WORKS के लिए 50 लाख स्वीकृत करवाये।
पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र में लाभग 157 नए ट्रांसफार्मर लगाये गये या अपग्रेड कराए गये।

पाँवटा साहिब के रामपुर घाट मेंEco PARK लगभग 7 हेक्टेयर में 90 लाख की लागत से तैयार।
पाँवटा साहिब वन क्षेत्र में लगभग 500 हेक्टेयर भूमि पर 1 लाख से अधिक पौधे लगाये गये।
FRA में 30 सड़कों के निर्माण की अनुमति दी गई जो कई सालों से लंबित पडी थी
यह सब विकास कार्य माननीय मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के आशीर्वाद से पाँवटा साहिब विधान सभा क्षेत्र में करवाये गये हैं।

ये रहे उपस्थित….

युवा मोर्चा महामंत्री सुनील चौधरी, युवा मोर्चा उप अध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल, कपिल वर्मा ,नवीन कुमार ,हितेंद्र कुमार मौके पर उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *