News

सिविल अस्पताल में मनाया गया विष्व योग दिवस…. डॉक्टर कमाल 

डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ ने सीखे योग के गुर….

animal image

Ashoka time’s…21 june 24 

पांवटा साहिब के सिविल अस्पताल में विश्व योग दिवस पर डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ ने मिलकर योग किया।

animal image

इस बारे में जानकारी देते हुए कार्यवाहक सीनियर मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर कमाल पाशा ने बताया कि योग विश्व दिवस पर सिविल अस्पताल में भी योग कर लोगों को स्वस्थ रहने की जानकारी दी गई । इस दौरान नर्सिंग स्टाफ मेटरन व वार्ड सिस्टर सहित डॉक्टरों ने भी योग से होने वाली सेहत संबंधी जानकारियां प्राप्त की।

वही इस बारे में योग इंस्ट्रक्टर रोनिका शर्मा और कौशल्या ने बताया कि सिविल अस्पताल पांवटा साहिब में सभी नर्सिंग स्टाफ मेंट्रेन व वार्ड सिस्टर और डॉक्टर के साथ योग किया गया इस दौरान मानसिक और शारीरिक तौर पर स्वस्थ रहने के कई तरह के योग किए गए।

इस मौके पर मेट्रेन उर्मिल, वार्ड सिस्टर अनुपमा कपूर, सुनीता शर्मा, चीफ फार्मासिस्ट अल्पना सिंगला सहित सिविल अस्पताल का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

घाटों गांव में दरांट से हमले में घायल ग्रामीण Medical College नाहन रेफर

डीआईजी क्राइम ब्रांच करेंगे लापता हेड कांस्टेबल मामले की जांच…कुछ देर में पहुंचेंगे नाहन

पांवटा साहिब में बंद रहेगी विद्युत आपूर्ति पढ़िए कहां-कहां होगा शटडाउन…

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *