Health

सिविल अस्पताल पांवटा में चरमराई सफाई व्यवस्था…कर्मचारी हड़ताल पर 

हर महीने सफाई कर्मचारियों को करनी पड़ रही हड़ताल… न्यू विजन कंपनी नहीं देती सैलरी…

animal image

Ashoka Times….

पांवटा साहिब के सिविल अस्पताल में सफाई व्यवस्था धीरे-धीरे दम तोड़ रही है इसका कारण है 15 सफाई कर्मचारियों को हर महीने अपनी सैलरी के लिए हड़ताल करनी पड़ रही है जिसका खामियाजा आम जनता को भूगतना पड़ता है।

बता दें कि पांवटा साहिब के सिविल अस्पताल में सफाई व्यवस्था धीरे-धीरे कमजोर हो रही है इसका बड़ा कारण यह है कि न्यू विजन कंपनी सफाई कर्मचारियों को समय पर सैलरी नहीं दे रही है जिसके कारण न केवल सफाई कर्मचारी काम छोड़ रहे हैं बल्कि जो लोग काम कर रहे हैं उन्हें भी हर महीने सैलरी के लिए हड़ताल करनी पड़ रही है।

animal image

सिविल अस्पताल के तकरीबन 15 सफाई कर्मचारी जिसमें महिलाएं भी शामिल है उन्होंने बताया कि पिछले महीने भी उन्हें सैलरी तब दी गई जब उन्होंने अस्पताल में सफाई का काम बंद कर दिया और हड़ताल पर चले गए इस महीने भी स्थिति वही है आज लगभग 16 मार्च है और अब तक हम सभी को सैलरी नहीं दी गई है जिसके कारण हम आज भी हड़ताल पर बैठ गए हैं।

उन्होंने बताया कि हर महीने न्यू विजन कंपनी सैलरी देने के नाम पर उन्हें ठग रही है दो-दो हफ्ते लेट सैलेरी दी जाती है जिसके कारण घर परिवार के खर्चे पूरे करने मुश्किल हो जाते हैं बच्चों की फीस रुक जाती है परिवार के खाने तक के लाले पड़ जाते हैं उन्होंने कहा कि न्यू विजन कंपनी जानबूझकर उनकी सैलरी नहीं देती जबकि उनके पास समय पर विभाग पैसा डाल देता है।

वही इस बारे में जब वरिष्ठ डॉक्टर सुधी गुप्ता से बात की गई तो उन्होंने बताया कि सफाई कर्मचारियों को उनकी सैलरी अब तक नहीं मिली है डॉक्टर्स के आश्वासन के बाद सफाई कर्मचारी फिलहाल काम पर लौट आए अगले 24 घंटे में ठेकेदार को चेतावनी दी गई है कि वह समय पर सफाई कर्मचारियों को तन्खा दे ताकि अस्पताल में काम प्रभावित ना हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *