पांवटा साहिब में कारगिल दिवस पर वीर नारियों को किया सम्मानित…कुछ इस तरह याद आए सर्वोच्च बलिदानी….
ASHOKA TIMES….27 July 2025
शनिवार को जिला सिरमौर में कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को अपने-अपने ढंग से श्रद्धांजलि दी गई । कहीं रक्तदान शिविर लगाया गया तो कहीं बच्चों ने मोमबत्ती जलाकर शहीदों के अदम्य साहस की गाथाएं सुनी।
कारगिल विजय दिवस पर वीर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए यह विश्व के सबसे कठिन युद्ध में से एक युद्ध माना जाता रहा है। इस युद्ध में देश के शहीदों ने अपने अदम्य साहस पर उन चोटियों पर दोबारा से कब्जा किया जिन पर पाकिस्तान की ट्रेंड आर्मी द्वारा कब्जा कर लिया गया था।
जिला सिरमौर के मुख्यालय नाहन में शहीद स्मारक पर देश के शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। उपायुक्त प्रियंका वर्मा ने कारगिल विजय दिवस के अवसर पर अमर शहीदों को पुष्प चक्र व श्रद्धांजलि अर्पित की, व उपस्थित लोगों को देश की एकता एवं अखंडता की शपथ दिलाई, उन्होंने कहां की आज शहीदों की बदौलत ही देश चैन की सांस ले पा रहा है। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक सिरमौर निश्चित सिंह नेगी, जिला दंडाधिकारी एलआर वर्मा सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे ।
मेरा गांव मेरा देश संस्था ने कैसे किया याद…
इस दौरान मेरा गांव मेरा देश एक सहारा संस्था की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । शिविर में 80 लोगों ने रक्तदान किया संस्था के लोगों ने रक्तदान शिविर लगाकर शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। संस्था के संयोजक अनुराग गुप्ता व उनके साथी अमित कुमार ने बताया कि कारगिल दिवस पर मेरा गांव मेरा देश एक सहारा संस्था की ओर से रक्तदान शिविर लगाया गया और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
वहीं दूसरी और कारगिल विजय दिवस पर पांवटा साहिब के अमर शहीद स्मारक स्थल पर कारगिल दिवस श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया इस दौरान वीर नारियों को पुर्व सैनिक संगठन द्वारा सम्मानित किया गया । इस मौके पर विधायक चौधरी सुखराम, तहसीलदार ऋषभ शर्मा वह जिला अध्यक्ष भाजपा धीरज गुप्ता द्वारा वीर नारियों को सम्मानित किया गया।
वहीं दूसरी ओर आर्मी पब्लिक स्कूल नहां के बच्चों द्वारा कारगिल विजय दिवस पर विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया । इस दौरान बच्चों ने मामबत्तियां जलाकर शहीदों को याद किया व 2 मिनट के लिए मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
वही पांवटा साहिब के श्री गुरु गोविंद सिंह राजकीय महाविद्यालय में कारगिल विजय दिवस पर NSUI ने विशेष बैठक की । इस दौरान सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर सपूतों को पुष्पांजलि अर्पित की गई सभी विद्यार्थियों ने 2 मिनट का मौन भी रखा।
वही श्री रेणुका जी के ददाहु में कारगिल विजय दिवस के अवसर पर एकेएम पब्लिक स्कूल द्वारा सैनिकों की याद में सम्मान समारोह रखा गया है । साथ ही शहीदों की याद में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन भी रखा गया समारोह के मुख्य अतिथि कारगिल युद्ध विजेता सेवानिवृत्ति कैप्टन लीलाराम रहे, उन्होंने युद्ध के दौरान अपने अनुभवों की घटना ताजा करते हुए उसे समय के वीरों के अदम्य साहस के किस्से सुनाए। इस अवसर पर प्रधानाचार्य सुरेंद्र कुमार व स्कूल स्टाफ मौजूद रहे।