सिरमौर जोन के निदेशक पद के लिए एक नामांकन प्राप्त, 11 दिसम्बर को होगी जांच..
Ashoka time’s…8 December 23

सहायक पंजीयक, सहकारी सभाएं, जिला सिरमौर भास्कर कालिया ने जानकारी देते हुए बताया कि पंजीयक, सहकारी सभाएं, हि.प्र०. शिमला द्वारा अनुमोदित चुनाव कार्यक्रम के अनुसार हि. प्र. राज्य कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक सी० के निदेशक मण्डल का चुनाव 22 दिसंबर, 2023 को निर्धारित किया गया है। जिसके लिए नामांकन भरने की अन्तिम तिथि 7 दिसम्बर, 2023 निर्धारित की गई थी।
सिरमौर जोन के निदेशक पद के चुनाव हेतु नियुक्त निर्वाचन अधिकारी कालिया ने बताया कि सिरमौर जोन में केवल एक ही नामांकन प्राप्त हुआ है। चुनाव कार्यक्रम अनुसार नामांकन पत्र की जांच 11 दिसंबर, 2023 को करने के उपरांत आगामी चुनाव प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी।
युवक के साथ मारपीट सिर पर गंभीर चोट…दो के खिलाफ मामला दर्ज

मरीजों को नहीं मिलेगी अस्पताल में शौचालय की सुविधा…!
निजी होटल में पुलिस की रेड़…12 लड़कियों का किया रेस्क्यू