सिरमौर के 18 वर्षीय युवा ने लगाया गले में फंदा…मौत
Ashoka Times…14 August 23 sirmour

जिला सिरमौर के युवक ने कालाआंब के नजदीक गले में फंदा लगाकर अपनी इहलीला समाप्त कर डाली। युवक का शव खिड़की पर मफलर से लटका हुआ पाया गया।
हालांकि अभी तक आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है।
इसके साथ ही परिजनों सहित अन्य लोगों से भी युवक के बारे में गहनता से पूछताछ की जा रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सिरमौर जिला के चांदनी गांव निवासी रजत (18) की 2 दिन पहले ही कंपनी में नौकरी लगी थी तथा उसने शिवालिक कॉलोनी (नजदीक कालाअंब ) में PG में कमरा लिया हुआ था।
बताया जा रहा है कि युवक ने मफलर से खिड़की पर फंदा लगाया और उससे लटक कर जान दें दी। कालाअंब पुलिस चौकी प्रभारी ISI धर्मबीर सिंह ने पुष्टि की है।
हर्षवर्धन चौहान 16 को पांवटा-शिलाई विधानसभा क्षेत्रों के दौरे पर
15 अगस्त को नहीं होंगे सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम…
बाइक हादसे में दो युवक गंभीर घायल…प्राथमिक उपचार देने के बाद पीजीआई रेफर
भारी बारिश के चलते लैंडस्लाइड 2 बच्चों के शव बरामद पांच जख्मी… कई लोगों के दबे होने की आशंका
सिरमौर में बारिश का कहर, लैंडस्लाइड से 14 वर्षीय बच्चे की मौत, एक महिला लापता
सिरमौर में फिर बारिश का कहर, 40 बीघा जमीन के साथ गौशाला और पशुओं के बहने की खबर…