News

सिरमौर की बड़ी दवा निर्माता कंपनी में इनकम टैक्स की रेड…!!

रात की शिफ्ट वाले भी फंसे कंपनी के अंदर…

animal image

Ashoka Times…11 April 23

जिला सिरमौर की दवा कंपनी ZEE LAB. में मंगलवार सुबह इनकम टैक्स की रेड पाई गई है जिसके तहत इस कंपनी का रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है।

बता दें कि पंजाब, हरियाणा और राजस्थान नंबरों की 7 गाड़ियों में 15 से 20 लोग अचानक फैक्ट्री परिसर में पहुंचे। अभी कंपनी परिसर के भीतर ही हैं। किसी को भी अंदर से बाहर और बाहर से अंदर नहीं आने दिया जा रहा है। वही सभी कंपनी प्रबंधन के मोबाइल भी बंद करवाए जाने की सूचना सामने आ रही है।

animal image

हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में औद्योगिक क्षेत्र गोंदपुर में एक दवा कंपनी में आज सुबह इनकम टैक्स की रेड पड़ी। फिलहाल फैक्ट्री के रिकॉर्ड को खंगाला जा रहा है, लेकिन अभी तक किसी तरह की जानकारी शेयर नहीं की गई है। वहीं इस छापामारी से उद्योगपतियों में हड़कंप मच गया है।

सूत्र बता रहे हैं कि रात के समय जो कर्मचारी कंपनी में मौजूद थे शिफ्ट खत्म होने के बाद उन्हें भी बाहर नहीं आने दिया गया है बेहद गुप्त तरीके से इस रेड को अंजाम दिया जा रहा है

फिलहाल कोई भी अधिकारी इस रेट के बारे में कुछ भी बोलने के लिए तैयार नहीं है।

शिमला में नहीं थम रहे आत्महत्याओं के मामले …अब 17 वर्षीय ने किया सुसाइड…

बस स्टैंड का निर्माण कार्य 6 माह में पूरा किया जाएगा..प्रबंधक संजीव बिष्ट ने दी जानकारी 

सिविल अस्पताल में चुरा रहा था बाइक…तभी मालिक ने दिखाएं दिन में तारे…

तपती गर्मी में बिजली जाने पर भी चले आप का पंखा देगा ठंडी हवा…कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान…मात्र ₹294

सिर्फ एक डालर में बिक सकता है आपका पासवर्ड, फिंगर प्रिंट और बैंक डिटेल…

नए रूप में कोरोना कितना पहुंचा रहा नुकसान पढ़िए पूरी खबर

महिला मंडल बुझाएंगी वनों की आग…DFO उर्वशी 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *