सावधान…आपके आसपास घूम रहा है भारी भरकम तेंदुआ…घबराएं नहीं इन बातों का रखें ख्याल…
Ashoka Times….19 January 2025

पांवटा साहिब के शिवपुर क्षेत्र में तेंदुए के होने की बात सामने आ रही है। तेंदुआ भी काफी भारी भरकम है और लोगों की सुरक्षा के लिए खतरा हो सकता है।
पांवटा साहिब के शिवपुर में तेंदुआ देखे जाने की बात सामने आ रही है। हालांकि वन विभाग अधिकारियों ने इस मामले में अभी पुष्टि नहीं की है। बता दे कि सोशल मीडिया पर एक पोस्ट देखने को मिली है और स्तर्क रहने की बात भी कही गई है।

वही वन विभाग के अधिकारी आदित्य सिंह ने बताया कि फिलहाल वन विभाग की जानकारी में इस तरह की कोई सूचना नहीं है, क्योंकि सर्दियों में अक्सर तेंदूएं निचले क्षेत्र की तरफ पलायन करते हैं इसलिए तेंदुए का देखा जाना कोई गंभीर बात नहीं है लेकिन कुछ बातों का ध्यान अवश्य रखें सबसे पहले अगर किसी ने तेंदुआ देखा है तो वन विभाग को सूचित अवश्य करें, दूसरा खाने का सामान बाहर कूड़े करकट के रूप में ना फैंके, तीसरा अपने घर की बाहर की लाइट जला कर रखें वन क्षेत्र में कम से कम जाएं और रात को अकेले बाहर न निकले अगर आप इन बातों का ध्यान रखते हैं तो आप हमेशा एक सुरक्षा घेरा तेंदुए और अन्य खतरनाक जानवर से बनाएं रख सकते हैं।