आदित्य और युक्ती का बेहतरीन प्रदर्शन किया स्कूल का नाम रोशन…
Ashoka Times…20 अक्तूबर
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जमटा में आयोजित की गई साइंस एक्टिविटी कॉर्नर प्रतियोगिता में कई तरह की प्रतियोगिताएं बच्चों के लिए रखी गई जिसमें एकेएम स्कूल के 9 छात्र छात्राओं ने भाग लिया सभी बच्चों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर स्कूल का नाम रोशन किया।
स्कूल प्रधानाचार्य की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार कनिष्ठ प्रश्नोत्तरी में रिद्धि व अर्शिया ने बेहतरीन प्रदर्शन किया इसके अलावा साइंस एक्टिविटी कॉर्नर में समृद्धि ठाकुर और मैथ्स ओलंपियाड में साक्षी ने भाग लिया। इसके अलावा उच्च प्रश्नोत्तरी वर्ग प्रतियोगिता में आदित्य और युक्ती ने 31 स्कूलों में तीसरा स्थान प्राप्त कर अपने स्कूल का नाम जिला भर में चमकाया।
इसके अलावा साइंस एक्टिविटी कॉर्नर में विनायक और मॉडल प्रस्तुति में मेनका और आलोक द्वारा बेहतरीन प्रदर्शन कर अपने स्कूल का नाम रोशन किया गया।
इस बारे में स्कूल के डायरेक्टर सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि हम AKM स्कूल में बच्चों को हर प्रतियोगिता के लिए तैयार करते हैं ताकि भविष्य में वह सफलता को और आसानी से छू पाएं। चाहे बात साइंस एक्टिविटी की हो या खेल प्रतियोगिताओं की हम सभी प्रतियोगिताओं में बच्चों को भेजकर उनकी अंदर की प्रतिभा को निखारने में सहयोग करते हैं।