सांसद की पत्नी के गले से चेन उड़ानें वाले दम्पति गिरफ्तार … दिल्ली का गिरोह था सक्रिय
Ashoka Times…6 July 23 sirmour

नहान में श्री जगन्नाथ यात्रा के दौरान सांसद की पत्नी के गले से चेन उड़ाने वाले गिरोह का पर्दाफाश पुलिस ने किया है इस दौरान एक दंपति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
जिला सिरमौर मुख्यालय नाहन में 25 जून को नाहन पुलिस के पास श्री जगन्नाथ रथ यात्रा के दौरान 4 महिलाओं द्वारा चेन स्नेचिंग तथा कड़े चोरी होने के की शिकायत दर्ज करवाई गई थी।

सांसद की पत्नी के गले से उड़ाई चेन
श्री जगन्नाथ रथ यात्रा में शिमला संसदीय क्षेत्र के सांसद सुरेश कश्यप की पत्नी के गले से भी सोने की चेन गायब कर दी गई। इसके बाद भाजपा के एक युवा नेता धीरज गर्ग की मां के हाथों से सोने के कड़े ही उड़ा लिए गए थे।
इसके अलावा गुन्नुघाट में हलवाई की दुकान चलाने वाले मोनू सैनी की मां की सोने की चेन पर भी हाथ साफ कर दिया गया। जिस पर जिला सिरमौर के पुलिस अधीक्षक ने कड़ा संज्ञान लिया, इस चोरी की घटना को हल करने के लिए एक टीम का गठन किया गया। जिसके चलते पुलिस टीम ने दो सप्ताह में ही चोरी की घटना को सुलझा लिया है।
48 घंटों तक सीसीटीवी फुटेज खंगाला
नाहन पुलिस ने चेन स्नेचिंग की घटना को सुलझाने के लिए 25 जून को श्री जगन्नाथ रथयात्रा के स्टार्टिंग प्वाइंट से यात्रा के अंतिम पल तक सीसी फुटेज खंगाली गई। टीम के सदस्यों ने लगातार 48 घंटे तक दफ्तर में ही बैठकर फुटेज को खंगाला। संदिग्धों को चिन्हित करने के लिए एक मापदंड तय किया गया। संदिग्ध चेहरों का होटल के सीसी कैमरों से मिलान किया गया। इसके बाद गिरोह के सदस्यों के वाहनों को भी ट्रैक कर लिया गया।
पांवटा साहिब के गुरुद्वारा श्री में बड़ा हादसा एक की गई जान दो गंभीर घायल…
ट्रक ड्राइवर और कंडक्टर पर लगे नाबालिग से दुष्कर्म करने के आरोप…पढ़िए क्या है पूरा मामला
त्रुटिहीन, पारदर्शी, निष्पक्ष व सफल चुनाव के लिए प्रशिक्षण बेहद अहम -सुमित खिमटा