Ashoka Times…11 November 2024
गर्मियों की छुट्टियां सबसे आनंददायक और खूबसूरत मानी जाती हैं । गर्मियों के मौसम में अगर छुट्टियों का आनंद लेना चाहते हैं तो जरूरी नहीं है कि भीड़ भाड़ भरे पहाड़ों पर जाकर परेशानी उठाई जाए, देश में बेहतरीन ऐसी जगहें हैं जहां गर्मियों की छुट्टियों का आनंद लिया जा सकता है।
गर्मियों में नवंबर और दिसंबर छुट्टियों के लिए सबसे बेहतरीन माना जाता है । पहाड़ों में जहां ठंड पड़ती है तो वही देश के कुछ ऐसे हिस्से हैं जहां पर मौसम घूमने के लिए हाथ से सबसे बेहतर होता है ऐसे ही कुछ जगहों की हम आपसे बात करेंगे ताकि इस बार आप अपने परिवार के साथ उन जगहों पर जाकर जिंदगी की बेहतरीन यादें इकट्ठा कर पाए।
कड़कड़ाती और ठिठुरन वाली ठंड पड़ने लगी है. नया साल भी आने वाला है. और साथ ही लंबी छुट्टियां भी मिलने जा रही हैं. ऐसे में आप के लिए हम कुछ अच्छी जगह को चुनकर लाए हैं जहां परिवार के साथ आप आनंद उठा सकते हैं। यह ट्रिप इतना मजेदार होगा कि लाइफटाइम याद रहेगा. इन जगहों पर घूमना ज्यादा महंगा भी नहीं है. सर्दी के मौसम में यहां बड़ी संख्या में टूरिस्ट आते हैं. तो घर से निकलने से पहले जान लें भारत के 7 सबसे बेस्ट विंटर डेस्टिनेशन के बारें में.
सबसे पहली जगह है राजस्थान…
गर्मियों की छुट्टियां मनाने के लिए जब ठंड की शुरुआत होती है ऐसे समय में राजस्थान एक ऐसी जगह है जहां पर आप परिवार के साथ जाकर वहां के हजारो रंगो को जी सकते हैं
Best Winter Destinations In India
घूमने के लिहाज से सर्दी का मौसम बेस्ट माना जाता है. ऐतिहासिक विरासतों को संजोने वाला रंग-रंगीला राजस्थान (Rajasthan) कितना खूबसूरत है यह तो यहां आकर ही पता चलता है. क्या देसी क्या विदेशी, हर टूरिस्ट की राजस्थान पहली पसंद माना जाता है. सर्दी के मौसम में यहां का नजारा बेहद खास होता है. इस मौसम में राजस्थान सबसे बेस्ट ऑप्शन माना जाता है. बस यहां आने से पहले ट्रिप इस तरह से प्लान हो कि पूरा राजस्थान आंखों में कैद किया जा सके. जयपुर और उदयपुर ही नहीं बल्कि न जाने कितनी जगह आपके ट्रिप को शानदार बना देंगी.
दूसरा नाम है अंडमान….
आप अंडमान (Andaman) की ट्रिप प्लान कर सकते हैं. समुद्र के बीच में बसी ये जगह जन्नत जैसी दिखती है. यहां की वादियां एक बार आंखों में बस जाएं तो यहां बार-बार आने का मन करता है. इस खूबसूरत जगह की खास बात यह है कि यहां का मौसम कमाल का होता है और नजारा ऐसा कि ताउम्र भूल नहीं पाएंगे.
रण आफ कच्छ…
गुजरात का रण (Rann of Kutch) अपने रेगिस्तान उत्सव को लेकर मशहूर है. नवंबर से फरवरी तक का समय यहां घूमने के लिए बेस्ट माना जाता है. हर साल ठंड के मौसम में यहां रण उत्सव आयोजित होता है. यह त्योहार सिर्फ त्योहार नहीं बल्कि गुजरात की संस्कृति को दिखाने का उत्सव है. यहां का ट्रेडिशनल खाना, हैंडीक्राफ्ट, रेगिस्तानी सफारी आपके एक-एक पल को खूबसूरत बना सकता है. कच्छ की खूबसूरती को देखने हॉट एयर बलून राइड लेना सबसे दिलचस्प और रोमांच से भरा होता है.
कभी ना भूलने वाली प्रकृति केरला…
दक्षिण भारत का नाम आते ही सबसे पहले केरल का नजारा आंखों के सामने आता है. यह इतना खूबसूरत है जिसकी कल्पना करना आसान नहीं. केरल की प्राकृतिक सुंदरता, समुद्र का किनारा और घनी वादियां इसकी खूबसूरती में चारचांद लगाती हैं. सर्दी में तो मौसम कमाल का सुहाना होता है. यहां मून्नार, नेल्लियांपति, वर्कला, चेरायि, पेरियार, इरविकुल्लम, कोल्लम, अलप्पुषा और कोट्टयम जैसी जगहें घूमने के लिहाज से सबसे बेहतरीन हैं.
वहीं अगर आप सर्दियों के दौरान पहाड़ों का आनंद लेना चाहते हैं तो इस वक्त नवंबर दिसंबर उत्तराखंड के औली जगह को चुनकर आप वह खूबसूरत आनंद उठा सकते हैं भीड़भाड़ से दूर खूबसूरत वादियों के बीच आप बेहद कम सुख सुविधाओं के साथ जीने की कुछ ऐसी कलाएं सीख पाएंगे जो भीड़भाड़ वाले पहाड़ों पर आपको नहीं दे सकती।
इसके अलावा सर्दियों में बर्फबारी का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो सिक्किम का प्लान बना लीजिए. इस वक्त जमकर बर्फबारी होती है. नए साल (New Year) पर यहां का ट्रिप शानदार होगा. यहां लाचुंग गांव में वेकेशन मनाना सबसे खास होता है. ठंड में यह पूरी तरह बर्फ से ढक जाता है. यहां का नजारा जन्नत जैसा है. इसके साथ ही थांगू वैल की बर्फबारी भी आपका मन मोह लेगी. पहाड़ों और बर्फ से ढकी वादियों के बीच तीस्ता नदी का नजारा सबसे खूबसूरत है. यहां कई तरह के विंटर एडवेंचर होते हैं.
पूर्वोत्तर भारत के सबसे खूबसूरत राज्यों में से एक मेघालय पर्यटकों को खूब पसंद आता है. इसकी खूबसूरती का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि ब्रिटिश राज में इसे ‘पूर्व का स्कॉटलैंड’ कहा जाता था. मेघालय में बादलों का इस तरह नीचे आना होता है कि नजारा ही कमाल का लगता है. यहां घूमने आना चाहते हैं तो शिलांग (Shillong), चेरापूंजी, डॉक और एलिफेंट फॉल सबसे बेस्ट हैं.
अब अगर देश में विदेश जैसा टूरिस्ट डेस्टिनेशन (Tourist Destinations) ढूंढ रहे हैं तो पांडिचेरी घूमने का प्लान बना लें. मेडिटेरेनियन स्टाइल में बने यहां के घर आपको अलग ही फील करवाते हैं. घूमने के लिहाज से यह परफेक्ट डेस्टिनेशन है. यहां के खूबसूरत बीच यानी समुद्र के तट सबसे खास हैं. आप चाहें तो यहां स्टे करने के लिए लग्जरी रिजॉर्ट्स का आनंद उठा सकते हैं.