
Ashoka Times…1 फरवरी

श्री रेणुका जी ददाहु पुलिस स्टेशन में एक महिला द्वारा उन्हें सरेआम पीटने और आते जाते घूरने की शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई है।
इस बारे में शकुन्तला ने बताया कि वह ददाहु की रहने वाली हूँ, 31 जनवरी को वह अपने घर जा रही थी। तभी रामलाल की पत्नी अनिता देवी पीछे से आई और उस पर हमला कर दिया। और उसके साथ मारपीट भी की शकुन्तला ने आरोप लगाए कि उसे पत्थर के ऊपर गिरा दिया गया जिसके कारण वह बेहोश हो गई थी और उसे अस्पताल ले जाया गया। उन्होंने कहा कि वह पहले से ही Bp और दिल की मरीज हैं।

पुलिस को शिकायत देते हुए उन्होंने बताया कि मुझे बहुत दिनों से रामलाल नाम का व्यक्ति परेशान कर रहा है। रामलाल गांव मैहत का ही रहने वाला है, उन्होंने बताया कि वह जब भी बाजार से गुजरती है रामलाल नाम का व्यक्ति उसे घूरता रहता है इतना ही नहीं आते जाते अपनी स्कूटी से फ्लेश लाईट मारता है। और धमकी भी देता है कि मैं उसको छोड़ूंगा नहीं। उन्होंने बताया कि आज जिस महिला ने मुझ पर हमला किया है वह रामलाल की धर्मपत्नी है इससे पहले भी है मुझे धमकियां देते रहें।
वही इस बारे में शकुन्तला देवी ने कहा कि रामलाल और उसकी पत्नी से मुझे खतरा है मेरी जान की सुरक्षा की जाए और इन पर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाए ताकि भविष्य में मेरे साथ इस तरह का दुर्व्यवहार और मारपीट ना कर पाए।
वही इस बारे में एएसआई माधो राम ने बताया कि शकुंतला की शिकायत प्राप्त हुई है यह आपसी विवाद का मामला लगता है ऐसा लगता है कि से पहले बहन के बीच कई बार विवाद हो चुका है फिर भी पुलिस मामले की जांच कर रही है और जो भी कार्रवाई बनती वह अवश्य की जाएगी।
राजकीय महाविद्यालय खुरदराबिल में सड़क सुरक्षा कार्यक्रम आयोजित….
हिमाचल प्रदेश में सवा करोड़ रुपए की ड्रग्स बरामद…पंजाब से लाई जा रही थी हेरोइन…
अब डाकखाने के माध्यम से फ्रॉड का प्रयास… लोगों से अपील किसी भी लालच में आने से बचें…
मारकंडा नदी डूबने से 19 वर्षीय युवक की मौत… जांच में जुटी पुलिस
बांगरन पुल पर 25 फरवरी तक नहीं चलेंगे वाहन-जिला दण्डाधिकारी