AfricaAmericaAsiaAustraliaEntertainmentHimachal PradeshLifestyleNatureOthersTechTrendingWorld

सरताज बोले इससे अच्छी परफॉर्मेंस मैंने आज तक नहीं दी…Watch Video….

Ashoka Times…18 March 2025

animal image

गुरु की धरती पांवटा साहिब में सतिंदर सरताज ने खुद माना कि उन्होंने आज तक ऐसी परफॉर्मेंस कभी कहीं नहीं दी, जिस रंग में यहां के लोग और सरताज रंगे उनकी झलकियां आपके साथ शेयर कर रहे हैं।

होली मोहल्ला पर आखिरी सांस्कृतिक संध्या पर सतिंदर सरताज ने ऐसा रंग जमाया जिसे सालों तक लोग नहीं भूल पाएंगे। उन्होंने खुद माना कि वह गुरु की नगरी में आकर ऐसी परफॉर्मेंस कर पाएंगे सोच भी नहीं सकते, उन्होंने कहा कि यहां के लोगों ने प्रशासन और पुलिस ने जो साथ दिया है वह सराहनीय है।

animal image

इस दौरान सरताज ने अपने सबसे बेहतरीन गाने गाकर लोगों को नाचने पर बाध्य कर दिया। होला मोहल्ला के आखिरी संध्या पर पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग ने संध्या का शुभारंभ किया इस दौरान मेला आयोजन कमेटी एसडीएम गुंजित चीमा अध्यक्षा नगर परिषद निर्मल कौर ने आखरी संध्या पर सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।

वहीं दूसरी और सतिंदर सरताज ने अपने बेहतरीन गाने गाकर लोगों को उसे मुकाम पर पहुंचा दिया जहां संगीत के साथ बह कर इंसान अपने दुख दर्द पीछे छोड़ देता है। सरताज के गानों की अनोखी शैली ने सबका मन मोह लिया।

पब्लिक को कंट्रोल करने के लिए पुलिस ने किया हल्का-सा चार्ज…

सतिंदर सरताज की परफॉर्मेंस के दौरान पब्लिक डांस करने के लिए स्टेज के आगे तक आ गई पब्लिक को कंट्रोल करने के लिए पुलिस ने हल्का सा लाठी चार्ज भी किया हालांकि इस दौरान किसी को भी कोई चोट नहीं आई।

इस मौके पर पुलिस औरप प्रशासन द्वारा बेहतरीन और पुख्ता इंतजाम किए गए थे। हजारों की संख्या में पहुंचे लोगों ने सतिंदर सरताज गायकी का आनंद उठाया। इस मौके पर तहसीलदार ऋषभ शर्मा, नसीमा बेगम, मधुकर डगरी, रविंदर खुराना, असगर अली, तपेंद्र सिंह, बलदेव तोमर, सीमा चौधरी, दीपा शर्मा, महेश खुराना, तलविंदर सिंह, आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *