सरकार ने ली दैनिक वेतनभोगियों और अंशकालीक वर्करों की सुध…बढा़या मानदेय…
Ashoka Times…4 May 23

हिमाचल प्रदेश सरकार ने हजारों दैनिक वेतनभोगियों और अंशकालिक वर्करों का मानदेय बढ़ा दिया है। इस संबंध में गुरुवार को वित्त विभाग की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है।
अधिसूचना के अनुसार विभिन्न श्रेणियों के दैनिक वेतनभोगी कार्यकर्ताओं के दैनिक वेतन की दरें 1 अप्रैल से संशोधित की गई हैं। वहीं, अंशकालिक वर्करों को 1 अप्रैल 2023 से संशोधित दरों पर 47 रुपये प्रति घंटे का भुगतान होगा। वहीं, जनजातीय क्षेत्रों में तैनात सभी दैनिक वेतनभोगियों, अंशकालिक वर्करों को संशोधित दैनिक वेतन में 25 फीसदी की बढ़ोतरी दी जाएगी। ये दरें सभी सरकारी विभागों, सार्वजनिक उपक्रमों, विश्वविद्यालयों, स्वायत्त निकायों, बोर्ड आदि में तैनात दैनिक वेतनभोगियों और अंशकालिक वर्करों पर भी लागू रहेंगे।
