समर हिल बावड़ी मंदिर मलबे से मिला एक और शव…अब तक मृतकों की संख्या 17…
Ashoka Times…19 August 23 Himachal Pradesh

राजधानी शिमला समरहिल शिव बावड़ी मंदिर में छठे दिन शनिवार को मलबे से एक और शव बरामद किया गया है। शव बरामद होने से मृतकों की संख्या अब 17 पहुंच गई है।
शिव बावड़ी में आज शनिवार सुबह 7:30 बजे से रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया है। जिसके बाद एक शव बरामद किया गया है। शव की शिनाख्त की जा रही है।
बात दें कि शुक्रवार को किन्नौर के ब्रूआ गांव के शंकर नेगी और दूसरा उनके भांजे अविनाश (निवासी किन्नौर यूला) का शव मिला था। अविनाश नेगी बालूगंज स्कूल में पीटीआई थे। अभी भी चार लोग लापता बताए जा रहे हैं।

समरहिल में शिव बावड़ी मंदिर में हुए भूस्खलन के बाद मलबे में दबे लोगों को निकालने के लिए जिला प्रशासन ने सर्च अभियान तेज कर दिया है। उपायुक्त आदित्य नेगी ने बताया कि सर्च अभियान में करीब 228 जवान डटे हैं।
सेना के जेएंडके राइफल के 40 जवान, एनडीआरएफ के 38, इंजीनियर-54, एसडीआरएफ के 71, एचएचजी के 18, आईटीबीपी के 27 और सिविल डिफेंस के 7 जवानों के अलावा पुलिस, फोरेस्ट और प्रशासन के अधिकारी राहत कार्य में लगे हैं।
बंद सड़कों के Tender रद्द करने पर, MLA पर भड़के स्थानीय BJP नेता
श्री साई क्लिनिक में 80 बच्चों हुई स्वास्थ्य जाँच
सिरमौर का बेटा पीजीआई में लड़ रहा ज़िन्दगी की जंग… परिजनों ने लगाई मदद की गुहार