News

समय से पहले गंवा रहे यूवा अपनी जान, सड़क नाली और झाड़ियों से मिल रहे शव…!

Ashoka Times…28 April 23 

animal image

पांवटा साहिब में लगातार अवैध कच्ची शराब के आदी लोग अपनी जान गवां रहे हैं शुक्रवार भी एक शव पुलिस को झाड़ियों से मिला है सूत्र बता रहे हैं कि वह शराब का आदी था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सूरज उम्र महज 33 वर्ष बताई जा रही है वह शराब का आदी था और आज उसका शव कथित वार्ड नंबर 10 की झाड़ियों से बरामद किया गया है।

बता दे के विशेष तौर पर पांवटा साहिब के वार्ड नंबर 9, 10, 11, 2 और 5 में दर्जनों परिवार अवैध कच्ची शराब खुलेआम बेच रहे हैं जिसके कारण आसपास का सामाजिक तानाबाना भी धीरे-धीरे टूट रहा है क्योंकि यह अवैध शराब नशीले कैप्सूल, सैल और यूरिया जैसी खतरनाक चीजों से बनाई जाती है जिसके कारण यह बेहद सस्ती होती है और खतरनाक भी, अधिकतर मजदूर तबके के लोग इसका शिकार हो रहे हैं।

animal image

पुख्ता जानकारी के अनुसार यह अवैध जानलेवा शराब खारा के जंगलों में तैयार की जाती है सिर्फ इतना ही नहीं इस जंगल से ही पांवटा साहिब सहित जिला सिरमौर, हरियाणा, उत्तराखंड, राज्यों में भी सप्लाई की जाती है।

अगर हम सूत्रों की बात करें तो 2 दर्जन से अधिक अवैध कच्ची शराब पीने वाले अब तक दम तोड़ चुके हैं पिछले 6 वर्षों में बेहद गंदी मौत इन युवाओं को मिली है। अक्सर इनकी डेड बॉडी सड़क किनारे झाड़ियों में या नालियों में मिलती है।

अगर आप नेशनल हाईवे गोविंदघाट बैरियर के आसपास के क्षेत्र से गुजर रहे हैं तो आपको कोई ना कोई सड़क किनारे ऐसा व्यक्ति मिल जाएगा तो शराब का आदी है और दिन रात शराब पीकर सड़क किनारे धीरे-धीरे अपनी मौत का इंतजार कर रहा है।

वही अगर कानून की बात करें तो बेहद कमजोर कानून होने के कारण अवैध कच्ची शराब बेचने वाले 15 मिनट भी थाने में नहीं रह पाते हैं बल्कि तुरंत उनकी जमानत पुलिस स्टेशन में ही हो जाती है और उसके बाद तुरंत वह अपने कारोबार से शुरू कर देते हैं।

14 लाख रुपए का सोना लेकर भागने वाले को पुलिस ने कैसे दबोचा…जिला सिरमौर पुलिस ने किया बेहतरीन काम…

भारतीय थल सेना में भर्ती हेतु देश भर के 176 स्थानों पर ऑनलाइन

गौशाला के सामने तड़प रही गौवंश…

हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट का बड़ा फैसला नेशनल हाईवे से हटेंगे अवैध कब्जे…

अमित शाह पर नफरती भाषण देने पर FIR दर्ज …पढ़िए क्या बोले शाह…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *