Ashoka time’s…28 March 24
श्री रेणुका उपमंडल संगड़ाह में सुबह दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है। हादसे में तीन गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
बता दें कि सुबह जब हादसा पेश आया जब कार (HP 79 0735) संगडाह से हरिपुरधार की तरफ जा रही थी। इसी दौरान सेंज घाट पहुंचते ही कार दुर्घटनाग्रस्त हुई।और कार में बैठे तीन लोग गंभीर घायल हुए।
घायलों की पहचान…
विवेक राणा 26 वर्षीय कमेश्वर छिंटा 33 वर्षीय और मंजू 49 वर्षीय के तौर पर हुई है।
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तुरंत संगडाह अस्पताल पहुंचाया गया। जहां तीनों का उपचार के बाद गंभीर हालत देखते हुए नाहन रेफर कर दिया हैं।
बताया जा रहा है कि कार दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद पेड़ में जा रुकी। अगर पेड़ न होता तो यह हादसा बहुत भयानक हो सकता था। उधर, डीएसपी मुकेश डडवाल कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया है कि पुलिस द्वारा हादसे को लेकर पूछताछ की जा रही है।
होली मेले पर विक्की चौहान और रघुवीर ठाकुर ने मचाया धमाल…दर्शकों को झूमने पर किया मजबूर…
एक सप्ताह बाद भी नहीं सुलझा जी-लैबोरेट में लाखों की चोरी का मामला…
A.K.M स्कूल में धूमधाम से मनाया गया वार्षिक समारोह….
सिरमौर पुलिस ने चोरी के मामले में चार आरोपियों को पकड़ने में की सफलता हासिल…