News

सड़क से गहरी खाई में गिरा व्यक्ति, दर्दनाक मौत…

Ashoka Times…14 November 23 sirmour 

animal image

श्री रेणुका जी ददाहू में बीती शाम एक दर्दनाक हादसा पेश आया है सड़क किनारे पैराफिट नहीं होने के कारण ऊंचाई से गिरकर व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई।

पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार व्यक्ति शराब के नशे में धुत था। और वह ददाहू से कॉलोनी की तरफ जा रहा था वही एक ड्राई क्लीन शॉप के नजदीकी मोड पर वह नशे की हालात में खुद को नहीं संभाल पाया और ऊंचाई से नीचे जा गिरा।

मौके से कुछ देर बाद लोगों द्वारा व्यक्ति को ददाहू सिविल अस्पताल ले जाया गया। व्यक्ति की गंभीर हालत को देखते हुए उसे नाहन रेफर कर दिया गया।

animal image

नशे की हालत में जहां व्यक्ति गिरा वहां पैराफिट ना होना भी एक बड़ी वजह उसके नीचे गिरने की बताई जा रही है। व्यक्ति ददाहू मधुबन कालोनी का रहने वाला बताया जा रहा है।

थाना प्रभारी ददाहु रणजीत राणा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया है कि व्यक्ति नशे की हालत में नीचे गिर गया जिसको ददाहू सिविल अस्पताल से नाहन रेफर कर दिया गया जानकारी मुताबिक उसने दम तोड़ दिया है।

Walk in interview…आप भी पा सकते हैं अच्छे पदों पर नियुक्ति…

रेणुकाजी Wildlife Sanctuary मे पहाड़ी से गिरे Raindeer ने दम तोड़ा

शिलाई क्षेत्र में नये मतदाताओं के लिए विशेष जागरूकता कार्यक्रमों का होगा आयोजन-सुमित खिमटा 

बड़ा हादसा…आग में बुरी तरह झुलसी 20 वर्षीय युवती…

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *