News

संवैधानिक अधिकारों का हनन बर्दाश्त नहीं, 23 दिसंबर विधानसभा का होगा घेराव ….भीम आर्मी 

Ashoka Times….21 दिसंबर 23 हिमाचल प्रदेश 

animal image

भीम आर्मी भारत एकता मिशन हिमाचल प्रदेश ने प्रदेश में हो रही वन मित्रों की भर्ती में एससी और एसटी के अभ्यर्थियों को आरक्षण नही देने पर विरोध जताया है। इस मामले में भीम आर्मी के पदाधिकारियों ने हिमाचल प्रदेश सरकार पर दलितों के अधिकार छीनने के गंभीर आरोप लगाए है।

उन्होंने प्रदेश सरकार से बेहद गंभीर सवाल पूछा है कि जब हिमाचल सरकार भर्ती में ईडब्ल्यूएस और आईआरडीपी को आरक्षण दे सकती है तो दलितों के अधिकार क्यों छीने जा रहे है। भीम आर्मी इस मामले में 23 दिसंबर को तपोवन में विधानसभा घेराव करेगी तथा सरकार के समक्ष वन मित्र भर्ती में आरक्षण देने तथा दलितों के अधिकारों के संरक्षण का मुद्दा उठाएगी। भीम आर्मी प्रदेशाध्यक्ष रवि कुमार दलित का कहना है कि सरकार जानबूझ कर प्रदेश के दलितों के संवैधानिक अधिकारों का हनन कर रही है। जोकि किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि जब वन मित्र भर्ती में ईडब्ल्यूएस के नाम पर उच्च वर्ग के लोगों को आरक्षण दिया जा रहा है तो हिमाचल के दलितों के साथ भेदभाव क्यों।

animal image

भीम आर्मी के प्रदेशाध्यक्ष ने प्रदेश के सभी दलित संगठनों से आवाहन करते हुए कहा कि सभी दलित संगठन इस मामले को गंभीरता से ले तथा ज्यादा से ज्यादा संख्या में तपोवन पहुंचे ताकि प्रदेश सरकार को दलितों को ताकत का एहसास हो सके। उन्होंने कहा कि अगर एक बार अधिकार छीन लिया गया तो भविष्य में सरकार किसी भी भर्ती में दलितों को आरक्षण नही देगी और हिमाचल का पूरा दलित वर्ग आरक्षण तथा सरकारी नौकरियों से वंचित हो जाएगा।

भीम आर्मी के प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि ऐसे ही हालात 2002 में बने थे जब एससी और एसटी के लोगों को सरकार ने रोस्टर देना बंद कर दिया था और आज 21 साल बाद भी स्थिति ज्यों की त्यों बनी हुई है। हिमाचल प्रदेश सरकार एससी और एसटी के लोगों को 21 साल से रोस्टर नही दे रही है। जिसके कारण प्रदेश की सरकारी नौकरियों में एससी और एसटी के लोगों की संख्या में भारी कमी आई है। उन्होंने कहा कि अभी सरकार को आरक्षण ना देने से रोकने का सही मौका है तथा इस विधानसभा घेराव में प्रदेश के सभी दलितों को शामिल होना चाहिए। ताकि देश में संवैधानिक व्यवस्था बनी रहे।

JCB से यमुना में हो रहा अवैध खनन, ग्रामीणों की शिकायतें माइनिंग अधिकारी कर रहे दरकिनार….

पुलिस ने 268 ग्राम चिट्टे के साथ पांच को किया गिरफतार…

गुरु नानक में रही वार्षिक पारितोषिक की धूम, बच्चों ने नाटी और भांगड़े पर जमाया रंग….

हत्याकांड का आरोपी 48 घंटे में गिरफ्तार… न्यायालय में पेश 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *