संवेदनशील इलाके से हटाई पुलिस चौंकी लोगों में रोष…बढ़ने लगा क्राइम ग्राफ
रामपुर घाट ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों ने एसपी सिरमौर से की अपील…

Ashoka Times…
पांवटा साहिब की रामपुर घाट पुलिस चौकी को हटाते ही क्राइम रेट एक बार फिर सुलगने लगा है चौंकी हटते ही पुलिस टीम पर हमला हुआ और अब स्थिति ये है कि नशा माफिया एक धड़ल्ले से नशा बेचने लगा है तो खनन माफिया भी सर उठा रहा है। जिसके कारण आने वाले समय में यहां वारदातें बढ़ सकती हैं।

बता दें कि पांवटा साहिब का रामपुर घाट बेहद संवेदनशील इलाका है ना केवल यहां पर दर्जनों क्रशर चल रहे हैं बल्कि क्रशरों में यूपी बिहार की लेबर हजारों की संख्या में काम कर रही है ऐसे में इस संवेदनशील इलाके में एसपी अजय शर्मा द्वारा एक पुलिस चौकी खोली गई ।
3 सालों में क्राइम रेट हुआ बेहद काम…
इस चौकी के यहां खुलने के बाद से यहां पिछले 3 वर्षों में क्राइम रेट बेहद कम हुआ था लेकिन एक बार फिर 3 साल बाद इस चौकी को यहां से हटा लिया गया है जिसके बाद यहां पर क्राइम रेट एक बार फिर सुलगने लगा है।
क्या बोले नवादा के पंचायत प्रधान..
वही नवादा पंचायत के प्रधान जहांगीर अली ने कहा कि एचपी सिरमौर को लिखित में रामपुर घाट में चली आ रही पुलिस चौकी को बहाल करने की अपील की गई है क्योंकि यहां के हालात एक बार फिर बिगड़ने लगे हैं 3 वर्षों तक पुलिस चेक पोस्ट के कारण काफी शांति क्षेत्र में बहाल हुई थी।
वही कुंजा मथुरा लियों के उप प्रधान ने भी एचपी सिरमौर को अपने लोगों के साथ मिलकर एक अपील पत्र सौंपा है जिसमें उन्होंने रामपुर घाट चौकी को बहाल करने की अपील की है उन्होंने कहा कि क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए बेहद जरूरी है कि रामपुर घाट चौकी को दोबारा से बाहर किया जाए उन्होंने कहा कि पुर वाला थाना रामपुर घाट से 15 किलोमीटर दूर है ऐसे में कोई भी वारदात हो जाती है लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।
वही इस बारे में जब एसपी सिरमौर रमन मीणा से बात करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने इस बारे में किसी भी तरह के कमेंट से मना कर दिया।
हमें लगता कि इस एरिया की संवेदनशीलता को देखते हुए तुरंत रामप्रसाद चौकी को बहाल किया जाना चाहिए वरना इस इलाके में एक बार फिर नशा माफिया के साथ खनन माफिया और वारदातों के सिलसिले बढ़ने से कोई नहीं रोक पाएगा।
ऐसे की जा रही थी हरियाणा पंजाब से शराब तस्करी…
डॉक्टर बोले गले पर शार्प इंजरी…नाबालिग प्रवासी मजदूर ने बदले बयान…पढ़िए क्या है मामला
अवैध खनन करने वाले ट्रक और ट्रैक्टर पर ₹50 हजार जुर्माना… वन विभाग बरत रहा पूरी सख्ती…
ऐसे की जा रही थी हरियाणा पंजाब से शराब तस्करी…
किसी डॉक्टर से कम नहीं हैं स्मार्टवॉच…आप को स्वस्थ रखने में करती है मदद…