Crime/ AccidentDrinksEntertainmentFashionFEATUREDFemaleFoodGadgetsGeneralLatestPoliticsUncategorized

संदिग्ध हालातो में मिला कॉलेज स्टूडेंट का शव…परिजनों ने लगाया सड़क पर जाम, आरोप देरी से पहुंचे पुलिस अधिकारी….

Ashoka Times….4 March 2025

animal image

हिमाचल प्रदेश के पांवटा साहिब उपमंडल के अमरकोट गांव के निवासी निखिल का शव संदिग्ध हालात में बरामद हुआ है। जिससे पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। संदिग्ध हालत में नौजवान का शव मिलने के बाद परिजनों नेशनल हाईवे जाम कर दिया। आरोप ये भी है कि भीड़ इसलिए भी आक्रोशित हुई क्योंकि पुलिस अधिकारी मौके पर देरी से पहुंचे थे।

बता दें कि एक मार्च से लापता निखिल की तलाश के दौरान पुलिस को सुबह करीब 10 बजे सतौन के पास पुल के नजदीक एक लावारिस बाइक मिली। इसके बाद पुलिस और स्थानीय लोगों ने इलाके में खोजबीन तेज कर दी, और कुछ ही देर बाद निखिल का शव बरामद किया गया।

animal image

लापता युवक का बरामद शव प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि निखिल अपने दोस्त के साथ सतौन गया था, लेकिन दोस्त के वापस न लौटने पर उसने अकेले घर जाने का फैसला किया। इसके बाद क्या हुआ, यह अभी भी एक सवाल बना हुआ है। बताया जा रहा है कि निखिल कॉलेज का स्टूडेंट था। पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है। फिलहाल, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है, और शुरुआती जांच में साजिश या हत्या के संकेत नहीं मिले हैं। हालांकि, पुलिस किसी भी संभावना से इनकार नहीं कर रही है और मामले की गहराई से छानबीन कर रही है।

निखिल के अचानक इस तरह लापता होने और फिर शव मिलने से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। परिजनों की रात जागकर कट रही थी, और हर कोई उसकी सकुशल वापसी की उम्मीद कर रहा था, लेकिन यह खबर किसी सदमे से कम नहीं रही।

इस घटना की सूचना मिलते ही पांवटा साहिब के डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की असली वजह स्पष्ट हो पाएगी।

पुलिस ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि यदि किसी के पास इस घटना से जुड़ी कोई जानकारी हो, तो तुरंत पुलिस से संपर्क करें। इस मामले की हर पहलू से जांच जारी है, और जल्द ही हकीकत सामने आने की उम्मीद है। यह दुखद घटना पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है, और हर कोई निखिल के परिवार के प्रति संवेदना जता रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *