News

संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौ#त….पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद लगेगा मौ#त के कारणों का पता 

Ashoka Times…3 july 2024

animal image

बुधवार को समय 11 बजे के करीब कन्ट्रोल रूम नाहन को सूचना मिली, कि एक महिला को 108 एम्बुलेंस में Brought Dead की हालत में अस्पताल नाहन लाया गया है। 

जिस सूचना पर प्रभारी पुलिस चौकी गुन्नुघाट व महिला आरक्षी नीलम न० 23, आ० प्रशांत न० 180 के सूचना की तस्दीक हेतु अस्पताल नाहन पहुंचे । तस्दीक के दौरान एक महिला जिसका नाम *रुपा पुत्री वृज कुमार निवासी मकान न0 1077/6 मौहल्ला अमरपुर नाहन, जिला सिरमौर हि0प्र0 उम्र 30 वर्ष* मालूम हुआ अस्पताल के बरामदे में स्ट्रेचर पर मृत अवस्था में पाई गई।

मृतका के पिता से सरसरी पूछताछ पर मालूम हुआ कि, पिछले कल रात को रुपा अपने कमरे में बेहोश पड़ी थी, रात को इसके पिता ने इसे पानी भी पिलाया। मृतका के पिता वृज लाल 108 ऐमबुलैंस के माध्यम से उसे अस्पताल पंहुचाया जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया । *अभी तक किसी ने रुपा की मृत्यु पर कोई भी संदेह व्यक्त नहीं किया है। मृतका रूपा के मृत्यु के सही कारणों का पोस्टमॉर्टम के बाद ही ज्ञात होगा, जो मृतिका का फार्म 25.35 ABC तैयार करके धारा 194 BNSS के अंतर्गत आगामी कार्यवाही की जा रही है।

animal image

मूसलाधार बारिश से सराज में तबाही… मलबे में दबी कार,बाइकें

हिमाचल में सरकारी स्कूलों में 6,297 प्री प्राइमरी शिक्षक आउटसोर्स पर भर्ती…

बाबा के सत्संग में भगदड़… कुचले जाने से 122 लोगों की मृत्यु… जिम्मेदार कौन ?

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *