News

संजौली मस्जिद मामले में बड़े आदेश गिराई जाएंगी तीन मंजिलें….

Ashoka Times….5 October 2024

animal image

हिमाचल प्रदेश में संजौली में मस्जिद मामले को लेकर नगर निगम आयुक्त कोर्ट ने बड़े आदेश पारित करते हुए तीन मंजिलों को गिराने की बात कही है साथ ही यह तीनों मंजिलें मस्जिद अपने खर्चे पर गिराएगी।

संजौली की मस्जिद कमेटी ने 12 सितंबर को एक एप्लिकेशन नगर निगम आयुक्त कोर्ट को दी थी, जिसमें ऊपर की 3 मंजिलें गिराने का प्रस्ताव था। इसी अंडरटेकिंग के आधार पर निगम आयुक्त भूपेंद्र अत्रि ने फाइनल ऑर्डर से पहले अंतरिम आदेश जारी किए। अब इस मामले में अगली सुनवाई 21 दिसंबर को होगी।

वहीं, कोर्ट ने संजौली मस्जिद के आसपास रह रहे लोकल वासियों की इस केस में पार्टी बनने के लिए दी गई अर्जी को खारिज कर दिया। इस अर्जी पर सवा घंटे बहस हुई। मस्जिद मामले में अभी डिटेल ऑर्डर आना बाकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *