BusinessNews

संगड़ाह-हरिपुरधार Road पर हरियाणा के पर्यटकों की Car दुर्घटनाग्रस्त…

Ashoka time’s…1 jan 25 

animal image

संगड़ाह-हरिपुरधार Road पर नववर्ष के पहले दिन सुबह सुबह बड़यालटा के समीप यमुनानगर से आए पर्यटकों की Car खाई में गिर गई। गाड़ी में मौजूद 4 लोग 2 ठीक है, जबकि 2 की टांगों में काफी छोटे हैं।

स्थानीय लोगों व 108 एंबुलेंस टीम जिसमें ईएमटी विनोद तथा पायलट रविंद्र ने घायलों को खाई से निकाला और तुरंत संगड़ाह अस्पताल पहुंचाया। यहां प्राथमिक जांच के बाद दोनों घायलों को उन्हें मेडिकल कॉलेज नाहन रैफर कर दिया गया है। डीएसपी संगड़ाह मुकेश डडवाल ने बताया कि, घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा चुका है और मामले की तहकीकात जारी है। गौरतलब है कि, क्षेत्र में नववर्ष की पूर्व संध्या पर बर्फ देखने व घूमने फिरने के लिए हर साल पड़ोसी राज्यों से काफी सैलानी पंहुचते हैं और कुछ लोग ड्रिंक करते भी देखे जाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *