Crime/ AccidentDrinksEntertainmentFashionFEATUREDFemaleFoodGadgetsGeneralLatestPolitics

संगड़ाह-हरिपुरधार सड़क पर निजी बस पहाड़ी से टकराई 

Ashoka time’s….17 March 25 

animal image

संगड़ाह। सिरमौर जिला के संगड़ाह-हरिपुरधार सड़lक पर आज सुबह 1 निजी बस पहाड़ी अथवा सड़क के ऊपरी हिस्से से टकराने से दर्जन भर के करीब यात्रियों को हल्की चोटे आई है। अभी-अभी संगड़ाह अस्पताल पंहुचे मामुली रूप से घायल 2 लोगों ने बताया कि, ब्रेक फेल होने के बाद ड्राइवर ने बस रोकने के लिए इसे सड़क के ऊपरी हिस्से में टकराया। ऐसा न होने की सूरत मे बस खाई में गिरने से जानलेवा हादसा हो सकता था। उन्होंने बताया कि, मीनू कोच नामक बस हरिपुरधार से संगड़ाह को ओर आ रही थी और डूम का बाग के समीप यह हादसा हुआ। पुलिस थाना संगड़ाह के मुख्य आरक्षी ने बताया कि, अब तक इस बारे जानकारी नहीं मिली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *