संगड़ाह मे फिर देखा गया तेंदुआ…
Ashoka time’s…22 March 25

संगड़ाह। सिरमौर जिला के उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में 1 बार फिर रिहायशी इलाके तेदुंआ देखा गया। गत रात्रि अपनी गाड़ी से हाऊसिंग बोर्ड कालोनी से पुलिस थाना की तरफ जा रहे संजय तोमर व विनोद कंठ ने बताया कि, तेंदुआ मिनी सचिवालय से संगड़ाह-रेणुकाजी-नाहन मार्ग की तरफ निकला। उन्होंने आसपास रहने वाले लोगों से स्तर्क रहने की अपील की, क्योंकि कई बार स्थानीय लोगों के बच्चे देर शाम तक गलियों अथवा सड़क पर खेलते हैं। गौरतलब है कि, क्षेत्र में आए दिन तेंदुए पालतू पशुओं व कुत्तों को अपना निवाला बनाते हैं और 14 जनवरी 2024 को बोगधार में वन विभाग ने पिंजरा लगाकर कईं पशुओं को अपना शिकार बना चुके 1 तेंदुए को पकड़ा भी था।