संगड़ाह में वाहनों की पासिंग व ड्राइविंग टेस्ट 7 को
Ashoka time’s…4 April 25

संगड़ाह। उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में वाहनों की पासिंग व ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट आगामी 7 अप्रैल को होंगे। एसडीएम एवं आरएलए संगड़ाह सुनील कायथ ने बताया कि, नियमानुसार 30 दिन पहले लर्निंग लाइसेंस बना चुके लोगों की ड्राइविंग टेस्ट की प्रक्रिया इस बार भी सुबह 10 बजे से हैलिपैड पर होगी।