संगड़ाह गौशाला पर जा गिरी दुर्घटनाग्रस्त पिक-अप
Ashoka time’s…14 dec 24

उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह के साथ लगते बिजट देवता मंदिर के समीप आज एक पिक-अप एचपी-71 8905 जितेन्द्र नामक स्थानीय किसान की पशुशाला पर जा गिरी।
स्थानीय लोगों ने बताया कि, इस हादसे में 1 गाय घायल हुई है। आसपास के 40 के करीब लोगों ने पिकअप गिरने से टूटी कच्ची पशुशाला में दबी गाय को समय रहते निकालकर उसकी जान बचाई। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से जितेंद्र की यथासंभव सहायता की अपील की। बताया जा रहा है कि, काफी समय से खड़ी पिकअप संभवतः हैंड ब्रेक अथवा इसके नीचे पत्थर न लगने से ढलान में अपने आप चल पड़ी और सड़क से बाहर जा गिरी।