संगड़ाह की दुर्गा Limestone Mine के समीप खाई मे जा गिरी Pick-up
संगड़ाह की दुर्गा Limestone Mine के समीप खाई मे जा गिरी Pick-up

Ashoka time’s…4 june 24
सिरमौर जिला के उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह से करीब 3KM दूर Durga Limestone Mines के समीप मंगलवार सुबह करीब 5 बजे 1 Pick-up खाई में गिरने से Driver को हल्की चोटें आई हैं।
रेणुकाजी से संगड़ाह की तरफ आते समय 1 खुले मोड़ पर यह हादसा हुआ। Driver को संगड़ाह Hospital लाया गया और मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों के अनुसार उसे केवल सिर, बाजू व टांगों में हल्की चोटें आई हैं इसलिए उपचार के बाद घर भेजा जा रहा है। 30 वर्षीय चालक अरूण कुमार पुत्र लायक राम साथ लगते शिमला जिला की कुपवी तहसील के मझोली गांव का रहने वाला बताया गया। DSP संगड़ाह मुकेश डडवाल ने बताया कि, Accident के कारणों को लेकर तहकीकात जारी है।

29 जुलाई से 03 अगस्त, 2024 तक विशेष लोक अदालत…
*सिरमौर में 3,02,069 मतों की गणना के लिए 48 टेबल स्थापित-सुमित खिमटा*