
Ashoka Times…26 august 2025
25 अगस्त: इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) के तत्वावधान में श्री सिद्धिविनायक हॉस्पिटल में आज रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 100 से अधिक लोगों ने पंजीकरण कराया, जिनमें से 62 से अधिक रक्तदाताओं ने स्वेच्छा से रक्तदान किया।
आयोजकों के अनुसार इस शिविर का उद्देश्य जरूरतमंद मरीजों के लिए सुरक्षित रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित करना और समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ाना रहा। अस्पताल प्रशासन ने रक्तदाताओं की सराहना करते हुए कहा कि रक्तदान मानवता की सबसे बड़ी सेवा है।
IMA एवं श्री सिद्धिविनायक हॉस्पिटल ने भविष्य में भी ऐसे सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित करने का संकल्प व्यक्त किया।