News

श्री साई कार्डियक एवं क्रिटिकल केयर सेंटर ने लगाया जाखना में निशुल्क जाँच शिविर…

Ashoka Times…

animal image

श्री साई कार्डियक एवं क्रिटिकल केयर सेंटर , पौंटा साहिब द्वारा रविवार को राजकीय विद्यालय जाखना में निशुल्क जाँच शिविर का आयोजन किया गया।  

इस शिविर में क्षेत्र के लगभग 250 लोगों ने अपना स्वास्थ्य जाँच करवाया। शिविर में मेडिकल चिकित्सक डॉ आस्था , नेत्र जाँच विशेषज्ञ मंगेश मेहला ने सेवायें प्रदान की। साथ ही शिविर में इ सी जी ,आर बी एस , एवं अन्य जरूर टेस्ट भी निशुल्क किये गए। शिविर में मरीजों को जरुरी दवाईयां भी निशुल्क दी गयी।

अधिक जानकारी देते हुए निदेशक डॉ दिनेश बेदी ने बताया की श्री साई ग्रुप ऑफ़ हॉस्पिटल्स की प्रत्येक ब्रांच सिरमौर जिला में बेहतरीन स्वास्थ्य सेवायें देने के लिए तत्पर है। इस कड़ी में पौंटा साहिब के कार्डियक सेंटर द्वारा जखना स्कूल में एक दिवसीय निशुल्क शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में लगभग 250 लोगों का स्वास्थ्य जांचा। शिविर में जरुरी टेस्ट एवं जरुरी दवाइयां मुफ्त दी गयी।

animal image

डॉक्टरों और नर्सों की कमी ऐसे की जाएगी पूरी… सरकार ले रही ये निर्णय … 

घर से चला रखा था गैरकानूनी धंधा…अब आए पुलिस शिकंजे में…दो लोगों पर मामले दर्ज… 

पांवटा साहिब में कुत्ते ने नोच खाई महिला हालत गंभीर… 

डॉ दिनेश बेदी ने बताया की श्री साई कार्डियक एवं क्रिटिकल केयर सेंटर पौंटा साहिब ने पिछले दो वर्षों में सिरमौर जिला के सैंकड़ों रोगिओं के स्वास्थ्य जाँच में महत्पूर्ण योगदान दिया है। सैंकड़ो लोगो को कार्डियक सेंटर की सुविधाओं से लाभ पहुंचा।

हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल…उपेक्षित वरिष्ठ नागरिकों, अनाथ बच्चों, और निराश्रित महिलाओं के लिए बड़ा फैसला… 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *